कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती किमतों को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम में महंगाई से राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है।

राहुल गांधी ने शुक्रवार (18 जून) को केंद्र सरकार पर तंज करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीजल के दाम ना बढ़ें तो ज्यादा बड़ी खबर बन जाती है।”
मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम ना बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है!#FuelPriceHike
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2021
तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 27 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हो गया। इससे मुंबई में पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया। चेन्नई में भी पेट्रोल पहली बार 98 रुपये प्रति लीटर से से ऊपर पहुँच गया। दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर के बिल्कुल करीब है।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 96.93 रुपये और डीजल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 87.69 रुपये प्रति लीटर पर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।