उत्तर प्रदेश: ABP गंगा के रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ईंट भट्ठे पर मिला शव; 12 जून को ही शराब माफियाओं से जताया था जान का खतरा

0

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एबीपी गंगा के संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव की रविवार देर रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या की गई है। बता दें कि, दो दिन पहले ही पत्रकार ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी। उन्होंने प्रयागराज जोन के एडीजी को पत्र लिखकर शराब माफियाओं के हाथों हत्या का अंदेशा जताया था। उन्होंने पत्र लिखकर कहा था कि शराब माफियाओं से उनकी जान को खतरा है।

प्रतापगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में ABP के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की लाश मिलने के बाद पूरे देश के मीडिया कर्मियों में बेचैनी है। सुलभ श्रीवास्तव अर्धनग्न घायलावस्था में कटरा रोड के एक ईंट भट्ठे के पास से मिले थे, अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उन पर हमला किया गया है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि उनकी मौत कैसे हुई। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।

वरिष्ठ पत्रकार बृजेश मिश्रा ने अपने ट्वीट में दावा किया कि सुलभ श्रीवास्तव की हत्या की गई है और इस वारदात को शराब माफिया ने कराई है। मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रतापगढ़ में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की अत्यंत बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई। वारदात शराब माफिया ने कराई है। शराब माफिया का आतंक इस कदर है कि पुलिस अधिकारी तक छुट्टी पर चले गए है। प्रतापगढ़ में माफिया के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई नही की। इसका अंजाम पत्रकार ने भुगता, मौत मिली।”

बृजेश मिश्रा के ट्वीट पर प्रतापगढ़ पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “उक्त घटना के संबंध में घटनास्थल का निरीक्षण किया जा चुका है, मौके पर गवाहों का ब्यान लिया गया है, शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, मामले की जांच/विधिक कार्यवाही की जा रही है।”

वहीं, पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव में एक दिन पहले ADG जोन प्रयागराज को पत्र लिख कर अपनी जान पर ख़तरा होने की आशंका जतायी थी। आज एक भट्ठे पर उनका शव मिला है, पत्रकार सुलभ ABP न्यूज के थे। क्या ADG जोन जवाब देंगे? क्या यूपी पुलिस ज़िम्मेदारी लेगी? या हर बार की तरह बस जाँच का आदेश होगा?”

Previous articleकर्नाटक: 50 वर्षीय व्यक्ति को पीट-पीटकर मारने के आरोप में 8 पुलिसकर्मी निलंबित
Next article“क्या मोदी ने G7 में भाषण दिया था?”: BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ‘अंधभक्तों और गंधभक्तों’ पर कटाक्ष करते हुए पीएम के भाषण की कॉपी मांगी