भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रही नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि, “ये अटकलें एकदम बकवास हैं। शिवराज सिंह चौहान के की अगुवाई में ही प्रदेश चलेगा।”
फाइल फोटोदरअसल, सत्तारूढ़ भाजपा के दिग्गज नेताओं की जारी मुलाकातों के बीच नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें जोर पकड़ रही थीं। इस संबंध में पूछे जाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार (6 जून) को इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “देखिए… अभी मीडिया कुछ भी कहानी बना दे। मैं जो कुछ देख रहा हूं, पढ़ रहा हूं, उसमें कोई दम नहीं है, वह सब बकवास है। सब सामान्य मेल मुलाकात है।”
उन्होंने आगे कहा, “आजकल कोरोना काल में लोगों के पास काम भी कम है, ऐसे में व्यक्तिगत संबंध ही मधुर कर रहे हैं। इसको राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है।” यह पूछे जाने पर कि आपका भी नाम आ रहा है इसपर विजयवर्गीय ने कहा, “मैं अभी दूसरी जगह लगा हुआ हूं।”
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की सूचनाओं को बताया अफवाह#MadhyaPradesh #Indore pic.twitter.com/kVQDg6qW0I
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 7, 2021
गौरतलब है कि, कैलाश विजयवर्गीय ने हाल में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई नेताओं के साथ मुलाकात के बाद इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था। इस बीच, राज्य के अन्य दिग्गज भाजपा नेताओं की मेल-मुलाकातों का दौर भी जारी है। इन मुलाकातों की पृष्ठभूमि में मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर खासकर सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे कयासों में विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है।