आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री रिंकू सिंह निकुंभ का कोरोना वायरस से निधन

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की सह-कलाकार रिंकू सिंह निकुंभ का शुक्रवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनका निधन कोरोना संक्रमण की वजह से हुआ है। अभिनेत्री के निधन के बाद से फिल्म जगत में शोक की लहर है। सेलेब्स के साथ-साथ फैन्स भी उनके निधन पर काफी दुखी हैं।

रिंकू सिंह निकुंभ

रिंकू सिंह निकुंभ के निधन की जानकारी उनकी कजिन बहन चंदा सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि 25 मई को रिंकू की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था। उसके पिता के बीमार होने के बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कुछ ही दिनों में उसकी हालत बिगड़ गई और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। रिंकू कथित तौर पर अस्थमा से पीड़ित थी। उन्होंने बताया कि रिंकू ने पहले ही 7 मई को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली थी और जल्द ही दूसरी खुराक लेने वाली थी।

चंदा ने आगे कहा, “वह हाल ही में एक एड शूट के लिए गोवा जाने पर विचार कर रही थी, लेकिन हमने उसे जाने नहीं दिया क्योंकि हम उसे कोरोना वायरस से बचाना चाहते थे। कौन जानता था, वह घर पर ही संक्रमित हो जाएगी।”

बता दें कि, रिंकू को पिछली बार अमेजन प्राइम की फिल्म हैलो चार्ली में देखा गया. एक्ट्रेस को फिल्म ड्रीम गर्ल से फेम मिला था. वो इसके अलावा वो कई टीवी शोज जैसे चिड़ियाघर, मेरी हानिकारक बीवी में भी एक्टिंग कर चुकी हैं।

Previous article5जी वायरलेस नेटवर्क मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिनेत्री जूही चावला की याचिका की खारिज, 20 लाख का जुर्माना भी लगाया
Next article“Abused process of law”: Delhi High Court dismisses Juhi Chawla’s petition on 5G, imposes fine of Rs. 20 lakh; hearing was marred by fan singing songs from actor’s films