टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के होस्ट आदित्य नारायण एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। आदित्य नारायण ने शो के दौरान अलीबाग की छवि को नकारात्मक तरीके से पेश किया था। इसके बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने उनपर रियलिटी शो में महाराष्ट्र के अलीबाग इलाके के बारे में घटिया टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। हालांकि, विवाद बढ़ता देख आदित्य ने सोशल मीडिया पर बकायदा एक पोस्ट और वीडियो शेयर कर हाथ जोड़कर माफी मांग ली है।
दरअसल, शो के दौरान आदित्य नारायण ने कंटेस्टेंट सवाई भट्ट से पूछ लिया कि से कहा, “क्या आप सोचते हैं कि मैं अलीबाग से आया हूं।” इसी लाइन पर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी एमएनएस ने कटघरे में खड़ा करते हुए अलीबाग के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। एमएनएस चित्रपट सेना चीफ अमय खोपकर ने शो मेकर्स से माफी मांगने को कहा। मनसे ने आदित्य नारायण और ‘इंडियन आइडल 12’ के मेकर्स से माफी मांगने और उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की चेतावनी भी दी।
विवाद बढ़ता देख शो के होस्ट आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बकायदा एक पोस्ट और वीडियो शेयर कर माफी मांगी है। शेयर वीडियो में आदित्य ने कहा ‘‘नमस्ते, मैं हाथ जोड़कर अपने बेहद प्यारे अलीबाग और अलीबाग के भाई बंधुओं से क्षमा मांगता हूं। क्योंकि मुझे पता चला है कि अनजाने में ही सही पर मैंने उनका दिल दुखाया है। ऐसा करने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं था। आप लोगों से निवेदन है कि इसे अपने भाई की अनजानी भूल समझ कर क्षमा करें, धन्यवाद।’
आदित्य नारायण ने अपने पोस्ट में लिखा, “अलीबाग के प्रति मेरा अपार प्रेम और सम्मान है। मेरी अपनी भावनाएं उस जगह, यहां के लोगों और इसकी मिट्टी से जुड़ी हई हैं।”
Singer/Actor Aditya Narayan apologies for his comment over Alibaug city while hosting the indian idol show. @mnsadhikrut and local people had objected to his comment. pic.twitter.com/SSkpa7doZm
— Ganesh Thakur (@7_ganesh) May 24, 2021
इससे पहले ‘इंडियन आइडल 12’ में हुई किशोर कुमार कॉन्ट्रोवर्सी में भी आदित्य नारायण ने नेशनल टीवी पर अमित कुमार का मजाक उड़ाया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई थी, जिस पर आदित्य के पिता उदित नारायण को माफी भी मांगनी पड़ी।