“बेशर्मों की जमात है ये, उत्तर प्रदेश के गांव-गांव में लोग मर रहे हैं पर ये विधानसभा चुनाव पर महामंथन कर रहे हैं”: BJP और RSS पर भड़के बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह

0

लोकप्रिय टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ के होस्ट रहे चुके और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा है। अभिनेता ने भाजपा और संघ की एक मीटिंग वाली ख़बर को शेयर करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश के गांव-गांव में लोग कोरोना वायरस से मर रहे हैं पर ये विधानसभा चुनाव पर महामंथन कर रहे हैं। बेशर्मों की जमात है ये।

उत्तर प्रदेश
फाइल फोटो

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर रही है। उत्तर प्रदेश को लेकर संगठन के वरिष्ठ नेताओं का मंथन जारी है। इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के बीच रविवार को बैठक हुई।

यूपी चुनाव के मद्देनजर भाजपा और संघ के बड़े नेताओं की बैठक और मंथन की खबरें मीडिया में भी आईं। इस ख़बर को लेकर अभिनेता सुशांत सिंह ने ट्वीट कर भाजपा और संघ को खरी-खोटी सुनाई।

अभिनेता सुशांत सिंह ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास की एक पोस्ट को शेयर करते हुए रविवार (24 मई) को अपने ट्वीट में लिखा, “बेशर्मों की जमात है ये, उत्तर प्रदेश के गाँव-गाँव में लोग मर रहे हैं पर भाजपा और संघ विधानसभा चुनाव पर महामंथन कर रहे हैं।”

कांग्रेस नेता ने एक ख़बर का लिंक शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “जब ‘गंगा’ के तटों पर ‘हिन्दू रीति रिवाजों’ को धता बताते हुए मिट्टी में दबी लाशों को देखकर मातम मनाते हुए उनका अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए था, तब भाजपा उप्र में विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है, इस खबर को पढ़कर ही शर्मिंदा हूँ।”

अभिनेता सुशांत सिंह का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे है तो कुछ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।

Previous articleCBSE Class 12th Board Exams 2021: कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर 1 जून तक होगा फैसला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 25 मई तक राज्‍यों से मांगे सुझाव; CBSE के छात्र अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in को करें फॉलो
Next articleकोरोना वायरस: बीते 24 घंटों में सामने आए 2,22,315 नए मामले; मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार, अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत