कोरोना वायरस: बीते 24 घंटों में सामने आए 2,22,315 नए मामले; मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार, अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत

0

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2,22,315 नए मामले आए और 4,454 संक्रमितों की जान चली गई है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन मौत के आंकड़े नहीं थम रहे हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत ऐसा तीसरा देश बन गया है, जहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है।

कोरोना वायरस
फाइल फोटो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,22,315 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 67 लाख 52 हजार 447 हो गया। इस अवधि में तीन लाख दो हजार 544 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,37,28,011 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और जिससे रिकवरी दर 88.69 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 84,683 कम होकर 27 लाख 20 हजार 716 हो गये हैं। इसी दौरान 4,454 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 10.17 फीसदी पर आ गई है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.14 फीसदी हो गई है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरा देश है जहां कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या तीन लाख से पार चली गई। अमेरिका में अब तक 6,03,912 और ब्राजील में 4,48,291 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु देश के उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोविड से होने वाली मौतों में 73.88 फीसदी की हिस्सेदारी है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत के बाद कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में हुई। रोजाना पॉजिटिविटी दर घटकर 11 फीसदी हो गई है।

Previous article“बेशर्मों की जमात है ये, उत्तर प्रदेश के गांव-गांव में लोग मर रहे हैं पर ये विधानसभा चुनाव पर महामंथन कर रहे हैं”: BJP और RSS पर भड़के बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह
Next articleदिल्ली BJP चीफ आदेश गुप्ता ने बांटी खाद्य सामग्री तो हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- “ये खाद्य सामग्री के नाम पर डोरिटोस बांट कर मजाक मत कीजिए”; भाजपा नेताओं ने ट्रोलर्स को दिया जवाब