UPSC Civil Services Prelims 2021 Exam Postponed: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर 27 जून को होनी वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक (प्रीलिम्स) परीक्षा गुरुवार को को स्थगित कर दी। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए UPSC की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in को फॉलो कर सकते है।
यूपीएससी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 स्थगित कर दी है जो 27 जून 2021 को होनी थी। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।’’
आयोग हर साल तीन चरणों में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार- में सिविल सेवा परीक्षा कराता है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी चुने जाते हैं।
गत वर्ष संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 31 मई को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 आयोजित की जानी थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। अंतत: यूपीएससी ने 4 अक्टूबर को पूरे देश में परीक्षा का आयोजन किया था।
गौरतलब है कि, तेजी से पांव पसार चुके कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे भारत में कोहराम मचा रखा है। देश में रोजाना लाखों नए मामले सामने आ रहे है और हजारों लोगों की मौत हो रही है।