झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- ‘फोन पर पीएम ने सिर्फ अपने मन की बात की, बेहतर होता अगर वो काम की बात करते और काम की बात सुनते’; BJP नेता ने किया पलटवार

0

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार (6 मई) को कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की। सीएम ने आरोप लगया कि, इस दौरान अपने उन्होंने सिर्फ मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।

हेमंत सोरेन
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।”

उनकी यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है, जब पीएम मोदी ने उनसे और आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से गुरुवार को कोविड-19 की स्थिति को लेकर बातचीत की।

असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने सोरेन को जवाब देते हुए लिखा, “आपका यह ट्वीट न सिर्फ़ न्यूनतम मर्यादा के ख़िलाफ़ है बल्कि उस राज्य की जनता की पीड़ा का भी मजाक़ उड़ाना है जिनका हाल जानने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने फ़ोन किया था। बहुत ओछी हरकत कर दी आपने। मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी।”

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात करके कोरोना महामारी की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पीएम मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी फोन किया था। ख़बरों के मुताबिक, हेमंत सोरेन इस वजह से नाखुश थे क्योंकि उन्हें राज्य से संबंधित मुद्दे के बारे अवगत कराने की अनुमति नहीं दी गई थी और पीएम मोदी ने केवल कोरोना की स्थिति पर चर्चा की।

Previous articleकॉमेडियन सुनील पाल ने FIR दर्ज होने के बाद मांगी माफी, डॉक्टर्स पर की थी अपमानजनक टिप्पणी
Next articleइंडिया टुडे के पत्रकार का वीडियो जारी कर BJP ने बताया पश्चिम बंगाल हिंसा का मृतक, रिपोर्टर ने ट्वीट कर कहा- “मैं अभी जिंदा हूं”