आगरा में फैशन डिजाइनर का निधन, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार; परिवार जूम कॉल पर जुड़ा

0

उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित फैशन डिजाइनर शारदा वबी जयपुरिया सनराइज कॉलोनी में स्थित अपने घर पर शारदा मृत पाई गईं। माना जा रहा है कि वो कोरोना संक्रमित थीं। उनके पति और दो बेटे दुबई में रहते हैं, जबकि वो यहां अकेली रहती थीं। परिवार ने बुधवार को उसका अंतिम संस्कार करने के लिए स्थानीय पुलिस को अधिकृत किया।

आगरा

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता चौकी प्रभारी शैलेंद्र चौहान ने कहा कि उन्होंने उनका हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया और उनके बेटे अर्जुन द्वारा एक अधिकार पत्र भेजे जाने के बाद सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया। उन्होंने कहा कि उनके दाह संस्कार के समय परिवार जूम कॉल पर जुड़ा। उनके बेटों ने पुलिस से उनकी राख सौंपने का अनुरोध किया।

पुलिस अधीक्षक, शहर, बोत्रे रोहन प्रमोद ने कहा, चूंकि उन्हें कोविड 19 से पीड़ित होने का संदेह था, कोई भी पड़ोसी उनके घर के अंदर नहीं गया था या उनके शरीर को छूने के लिए तैयार नहीं था।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति की डिजाइनर शारदा ने क्रसाधा फैशन हाउस और एक एनजीओ की स्थापना की थी। वहाबी विभिन्न फैशन शोज में भाग ले चुकी थीं।

Previous articleअभिनेता सिद्धार्थ ने BJP सांसद तेजस्वी सूर्या को बताया अजमल कसाब से ज्यादा खतरनाक
Next articleActor Siddharth calls BJP MP Tejasvi Surya ‘far more dangerous than’ terrorist Ajmal Kasab for Islamophobia during deadly pandemic