अभिनेता सिद्धार्थ को मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां, BJP पर लगाया मोबाइल नंबर लीक करने का आरोप

0

‘रंग दे बसंती’ फेम अभिनेता सिद्धार्थ ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया है कि उनका फोन नंबर लीक हो चुका है और उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां और गालियां मिल रही हैं। सिद्धार्थ ने आरोप लगाया है कि यह सब तमिलनाडु भाजपा और आईटी सेल ने किया है। बॉलीवुड और तमिल अभिनेता सिद्धार्थ ने ट्विटर पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भी टैग किया है।

सिद्धार्थ

सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा फोन नंबर तमिलनाडु भाजपा मेंबर और भाजपा तमिलनाडु आईटी सेल ने लीक कर दिया है। पिछले 24 घंटे में अब तक 500 से भी ज्यादा गालियां और जान से मारने की धमकी, रेप कॉल्स अभी तक मेरे और मेरे परिवार के पास आ चुकी है। मैंने इन सारे नंबर्स को रिकॉर्ड (जिसमें भाजपा और डीपी के लिंक भी हैं) कर लिया है और पुलिस को दे दिया है। मैं चुप नहीं रहूंगा, कोशिश जारी रखो।’ सिद्धार्थ ने अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है।

सिद्धार्थ ने एक अन्य ट्वीट में मैसेज का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘यह कई सारे सोशल मीडिया पोस्ट में से एक है, जिसमें भाजपा तमिलनाडु के मेंबर्स मेरा फोन नंबर लीक कर रहे हैं और लोगों से मुझ पर अटैक करने और परेशान की बात कह रहे हैं। हम शायद कोविड-19 से जंग लड़ भी लें, लेकिन क्या हम इस तरह के लोगों से जीत पाएंगे?’

बता दें कि, सिद्धार्थ ने साउथ की फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। सिद्धार्थ हिट फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान और आर माधवन भी थे। उनकी फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।

Previous articleNita Ambani-run Reliance Foundation plans to set up 1000-bed Covid Care facilities in Jamnagar
Next articleMumbai Indians beat Rajasthan Royals by seven wickets in IPL