हरियाणा के जींद में कोरोना वायरस की 1710 वैक्सीन चोरी, अलमारी से कुछ फाइलें भी उड़ा ले गए चोर

0

देश भर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस के कहर के बीच हरियाणा के जींद से कोरोना वैक्सीन की चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जींद के सिविल अस्‍पताल के पास बने पीपी सेंटर से कोरोना वैक्‍सीन की 1710 डोज चोरी हुईं है, जिसमें कोविशील्ड और Covaxin दोनों शामिल हैं।

हरियाणा
फोटो: ANI

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जींद के सिविल अस्‍पताल के पीपीसी सेंटर से कोविशील्ड की 1270 और Covaxin की 440 डोज की चोरी सामने आई है। इसके साथ ही फाइल भी चोरी हो गई है। सेंटर के इन्चार्ज ने बताया, ‘मैं अपने मेन सेंटर को भी चेक करूंगा, जहां से पूरे जिले को सप्लाई जाती है। अधिकारियों को भी सूचित करूंगा।’

वैक्‍सीन चोरी होने का मामला उच्‍च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से कालाबाजारी के लिए वैक्‍सीन को चोरी किया गया है।

बता दें कि, कुछ दिन पहले राजस्थान में जयपुर के सरकारी कांवटिया अस्पताल से कोरोना वैक्सीन की 32 वायल चोरी हुई थी। एक वायल में 10 खुराक होती है और 32 वायल में कुल 320 डोज थी। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सरकारी हमीदिया अस्पताल से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए कारगर रेमडेसिविर इंजेक्शन बड़ी तादाद में चोरी होने का मामला सामने आ चुका है।

Previous article“राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता की तरह काम न करें”: ‘रिपब्लिक भारत’ पर ‘पूछता है भारत’ कार्यक्रम के दौरान लाइव टीवी डिबेट में अर्नब गोस्वामी से बोले पप्पू यादव; चुनाव आयोग पर की देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
Next articleभारत में संकट सिर्फ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं, खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो: राहुल गांधी