भारत में संकट सिर्फ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं, खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो: राहुल गांधी

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी ने कोरोना संकट को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियाँ हैं।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, “घर पर क्वॉरंटीन हूँ और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं। भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियाँ हैं। झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!”

गौरतलब है कि, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हो गई है। 2,104 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,84,657 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,91,428 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,34,54,880 है।

Previous articleहरियाणा के जींद में कोरोना वायरस की 1710 वैक्सीन चोरी, अलमारी से कुछ फाइलें भी उड़ा ले गए चोर
Next articleहिंदी सिनेमा के मशहूर सिनेमैटोग्राफर जॉनी लाल का निधन, अभिनेता आर माधवन ने जताया शोक