कोरोना वायरस: दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन कर्फ्यू का ऐलान, कई और प्रतिबंध भी लगे

0

कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया।

 

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्‍ली में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि दिल्‍ली में सख्‍ती की जरूरत है। इसलिए दिल्‍ली में वीकेंड में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। केजरीवाल ने बताया कि दिल्‍ली में मॉल, जिम और स्‍पा बंद किए जाएंगे। रेस्‍टोरेंट में केवल होम डिलीवरी होगी जबकि सिनेमा हाल 30 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे।

उन्होंने कहा कि, दिल्‍ली में हॉस्पिटल बेडस की कमी नहीं है, पांच हजार से ज्‍यादा बेड खाली है। हमारी प्राथमिकता है कि जो बीमार हो रहा है, उसको कहीं न कहीं किसी भी अस्‍पताल में इलाज मिले। आप अस्‍पताल को लेकर सिलेक्‍टिव न हों, यह मेरा विनम्र आग्रह है।

Previous article“ना टेस्ट है, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर है, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है”: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला
Next articleUP Panchayat Election 2021: रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का कटा टिकट तो बेटी ने वीडियो जारी कर उठाए सवाल