फेसबुक ने एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट को हटाया, पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी बहू के पेज से ली थी एंट्री

0

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने एक बार फिर से अपने प्लेटफॉर्म से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बाहर कर दिया है। दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी बहू लारा ट्रंप के फेसबुक पेज के जरिए एक इंटरव्यू को पोस्ट कर अपने ऊपर लगे प्रतिबंध से बचने की कोशिश की थी। लारा, डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक फ्रेडरिक ट्रंप की पत्नी हैं।

file photo- Donald Trump

फेसबुक ने बुधवार को द वर्ज को दिए अपने एक बयान में कहा कि कंपनी ने लारा ट्रंप के फेसबुक पेज से कंटेंट को हटाया है, जिसके जरिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बात रखना चाहते थे। प्रतिबंधों का हवाला देते हुए कंपनी ने आगे कहा, “डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लगाए गए प्रतिबंध के मद्देनजर उनकी ओर से पेश किए गए किसी भी विषयसामग्री को हटा दिया जाएगा और परिणामस्वरूण अकाउंट्स पर अतिरिक्त रोक लगाई जाएगी।”

बाद में लारा ने फेसबुक की ओर से भेजे गए एक ईमेल के स्क्रीनशॉट को साझा किया गया, जिसमें कंपनी ने एक इंटरव्यू को हटाए जाने की बात कही गई है। इसमें डोनाल्ड ट्रंप की आवाज थी और साथ में इसमें चेतावनी भी दी गई है कि इस तरह की विषयसामग्रियों के चलते अकाउंट पर और ज्यादा प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे।

बता दें कि, अमेरिका में 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुए हिंसक घटनाओं के बाद से फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप पर पूरी तरह से प्रतिबंधित लगा रखा है। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleIndian Idol judge Vishal Dadlani cheekily ‘withdraws’ PM Modi’s slogan on ‘achche din’ after controversial decision by Nirmala Sitharaman
Next articleRBI Office Attendant Admit Card 2021 Released: RBI ऑफिस अटेंडेंट भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, rbi.org.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड