वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हुए अभिनेता परेश रावल, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

0

बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। एक के बाद एक कई फिल्मी सितारें इस वायरस के चपेट में आ रहे हैं। अब मशहूर अभिनेता परेश रावल भी कोरोना चपेट में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की।

परेश रावल

परेश रावल ने शुक्रवार (26 मार्च) को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “दुर्भाग्यपूर्ण, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले 10 दिनों से जो भी कोई मेरे संपर्क में आया हो वे कृपया खुद की जांच करा ले।”

बता दें कि, 65 वर्षीय अभिनेता परेश रावल ने 9 मार्च को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी। उन्होंने वैक्सीन लेने के बाद भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, “वी फॉर वैक्सीन! सभी डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स और साइंटिस्ट का शुक्रिया।”

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड के तमाम सिलेब्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। मिलिंद सोमन, आमिर खान, आर माधवन, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया और सतीश कौशिक सहित कई बी-टाउन हस्ती कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है और बॉलिवुड सिलेब्स भी वैक्सीन का डोज ले रहे हैं।

Previous articleविधानसभा चुनाव 2021 LIVE UPDATES: पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान जारी, पोलिंग बूथ पर लगी लंबी कतारें
Next article“मैंने अपने जीवन में कभी सैकड़ों के लिए नहीं खेला”: इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट से मिली करारी हार के बाद बोले विराट कोहली; सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे भारतीय टीम के कप्तान