ग्रेटर नोएडा: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 12 लड़कियां और 11 लड़के गिरफ्तार; 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक बड़े सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 12 लड़कियां और 11 युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं, इस मामले में पांच पुलिसकर्मीयों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा
फोटो: ANI

दरअसल, पुलिस ने शनिवार (20 मार्च) को मंडी श्यामनगर के चीती गांव के पास स्थित न्यू क्रॉउन प्लाजा होटल में दबिश देकर बड़े सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके पर से 12 लड़कियां और 11 लड़कों को गिरफ्तार किया है। ख़बरों के मुताबिक होटल का मैनेजर भी इस अवैध कारोबार में लिप्त पाया गया है।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और एक होटल से 12 महिलाओं और 11 पुरुषों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है। चार कांस्टेबल, एक हेड कांस्टेबल, और एक स्थानीय पुलिस वैन के ड्राइवर को पुलिस लाइन में लगाया गया है।

बता दें कि, पूरे प्रकरण में लोकल पुलिस की भूमिका भी सामने आ रही है। जिसके चलते पुलिस कमिश्नर ने चार कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, चौकी इंजार्च की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

ख़बरो के मुताबिक, सेक्‍स रैकेट के भंड़ाफोड़ की कार्रवाई की भनक दनकौर पुलिस को भी नहीं थी, क्‍योंकि स्‍थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही थी।

Previous article“Which mosque allowed your Dad to ‘sing’?”: Priyanka Chopra trolled for comments made in Oprah interview
Next articleMaharashtra Home Minister Anil Deshmukh threatens to file defamation case against former Mumbai Police Commissioner for Rs. 100 crore allegations