भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत महिलाओं के जींस को लेकर दिए गए बयान को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे है। लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस बीच, अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कुछ तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर तंज कसा है।
प्रियंका गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खाकी निकर वाले पारंपरिक गणवेश (पहनावा) वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘हे भगवान, इनके घुटने तो नजर आ रहे हैं।’
Oh my God!!! Their knees are showing ??? #RippedJeansTwitter pic.twitter.com/wWqDuccZkq
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 18, 2021
दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं और घुटनों पर फटी जींस पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे फैशन में लडकियां भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे बाजार में घुटनों पर फटी जींस खरीदने जाते हैं और अगर फटी न मिले तो उसे कैंची से काट लेते हैं।
उन्होंने इस संबंध में एक घटना का भी उल्लेख किया और बताया कि एक बार जब वह हवाई जहाज में बैठे तो उनके साथ एक महिला बैठी थीं जो गम बूट पहने हुई थीं, उनकी जींस घुटनों पर फटी थीं, हाथों में कई कडे थे और उनके साथ दो बच्चे भी थे। रावत ने कहा कि वह महिला एनजीओ चलाती हैं जो समाज के बीच में जाती हैं और स्वयं उनके दो बच्चे हैं लेकिन घुटने फटे हुए हैं तो ऐसे में वह क्या संस्कार देंगीं।
तीरथ सिंह रावत अपने इस बयान को लेकर विपक्ष को साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उनके बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं। कई महिलाओं ने सीएम के बयान की आलोचना करते हुए #RippedJeans हैशटैग के साथ अपनी फोटो शेयर की है।
रावत के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनसे महिलाओं से माफी मांगने को कहा। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में मुख्यमंत्री रावत के बयान को ‘निर्लज्ज’ बताते हुए कहा कि उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।