उत्तर प्रदेश: सरपंच पद के दावेदार की नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, स्कूल जाते वक्त आरोपियों ने अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम

0

उत्तर प्रदेश में मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके ही गांव के 4 युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

उत्तर प्रदेश
प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एएसपी मनोज कुमार पांडे ने कहा, यह घटना जैदपुर में बुधवार को हुई थी और गुरुवार को पुलिस को मामले की सूचना दी गई। लड़की ने गांव के 4 युवकों पर अपहरण और बलात्कार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है। हमने एफआईआर दर्ज करके लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने स्कूल जा रही थी तभी चारों आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे सुनसान जगह पर लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घर पहुंचने के बाद उसने अपने घरवालों को सारी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।

पीड़ित के पिता ने कहा कि वह आगामी पंचायत चुनावों में ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार हैं और उन पर दबाव डाला जा रहा है कि वह चुनाव न लड़ें। इसके लिए उन्हें पैसे लेने का प्रस्ताव भी दिया गया, लेकिन इससे इनकार करने पर उनकी बेटी का 4 युवकों ने अपहरण कर लिया। उन्होंने आरोपियों के नाम आकाश वर्मा, लालजी वर्मा, सचिन वर्मा और शिवम वर्मा बताए हैं।

एएसपी ने कहा, पीड़िता की शिकायत और बयान दर्ज कर लिया गया है। हमने जांच शुरू कर दी है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।

 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे काफी दूर है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। राज्य से रोज मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ की कोई न कोई घटनाएं सामने आती ही रहती है, जो चीख-चीखकर बता रही हैं कि यूपी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। यहां तक की राज्य में महिला पुलिसकर्मी तक सुरक्षित नहीं है, जिसका ताजा मामला एक बार से सामने आया है।

Previous articleRipped jeans controversy: Singer Sona Mohapatra registers outrage with ripped T-shirt, bare knees against Uttarakhand CM’s controversial statements
Next articleJasprit Bumrah, wife Sanjana Ganesan emulate Isha Ambani, Shloka Mehta in selection of designer for wedding outfits, reveals Sabyasachi