देश की राजधानी दिल्ली से रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है। यहां एक मामूली सी बात पर बेटे ने 76 वर्षीय मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना का CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मां को थप्पड़ मारने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली पुलिस को बिंदापुर इलाके से झगड़े की सूचना मिली, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कॉल करने वाली 38 साल की महिला शुध्रा ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली महिला अवतार कौर से पार्किंग को लेकर कहा सुनी हुई थी लेकिन बाद में हमने मामले को सुलझा लिया। शुध्रा ने पुलिस को मामला आगे बढ़ाने से इनकार किया, जिसके बाद पुलिस मौके से लौट गई।
पुलिस के वापस लौटने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली अवतार कौर की अपने बेटे रणबीर और बहू से फिर से पार्किंग को लेकर आपस मे बहस हो गई। बहस के दौरान बेटे रणबीर ने अपनी बुजुर्ग मां को थप्पड़ जड़ दिया जिससे वह जमीन पर गिर गईं। अवतार कौर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों में उन्हें मृत करार दिया। ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
दिल्ली के बिंदापुर में बेटे ने बुजुर्ग मां को मारा जोरदार थप्पड़, 76 साल की अवतार कौर की मौत,आज के समाज पर क्या लिखूं ! pic.twitter.com/tHwSnsfEUl
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) March 16, 2021
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक अवतार कौर की MLC नहीं हुई थी अस्पताल में और न ही इस झगड़े के बारे में पुलिस को कोई सूचना दी गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने आईपीसी 304 के तहत केस दर्ज कर मां को थप्पड़ मारने वाले आरोपी बेटे रणवीर को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बिना पुलिस को बताए शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था।