IBPS RRB Officer Scale-I Mains Exam 2020 Scorecard Declared: IBPS ने जारी किया RRB Officer Scale-1 का स्कोरकार्ड, ibps.in पर जाकर करें चेक

0

IBPS RRB Officer Scale-I Mains Exam 2020 Scorecard Declared: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिकारी स्केल-1 के तहत असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती परीक्षा 2020 के परिणाम के साथ-साथ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोरकार्ड भी घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा (IBPS RRB Officer Scale-1 Main Exam 2020) में शामिल हुए हैं, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS RRB Officer Scale-I Mains Exam 2020 Scorecard

IBPS RRB ऑफिसर स्केल I मुख्य परीक्षा 30 जनवरी को राज्य भर के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी और उसी के लिए परिणाम फरवरी में घोषित किया गया था। जिन लोगों ने परीक्षा दी थी, वे अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2020 के महीनों में आयोजित की गई थी।

जिन उम्मीदवारों को IBPS के द्वारा जारी चयनित लिस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट (Score Card) किया गया है। अब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें चेक:

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां ‘Click here to view scores of candidates shortlisted for interview- CRP-RRBs IX Officer Scale-I’ लिखा हो।
  • उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • आपका स्कोरकार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड कर ले और उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleMamata Banerjee releases video message from Kolkata hospital, appeals for peace; says she may have to be wheelchair-bound for some time
Next article“It’s official Cricket has gone bonkers!!!”: Michael Vaughan after third umpire controversially declares Sri Lankan batsman OUT for causing obstruction