बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, BJP के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्सी को बदमाशों मे मारी गोली

0

बिहार में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में एक बार फिर से बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। बिहार के जमालपुर में जमालपुर कॉलेज के पास अपराधियों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्सी को गोली मार दी। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।

अजफर शम्सी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजफर शम्सी पर जब गोली चलाई गई तब पटना के भाजप हेड ऑफिस में मिलन समारोह चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए बिहार के डीजीपी एसके सिंघल से बातचीत कर अपराधियों जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा है।

अजफर शम्सी मुंगेर के जमालपुर कॉलेज के प्रोफेसर भी हैं। इस वारदात को बुधवार की सुबह 11:30 बजे दिनदहाड़े अंजाम दिया गया।

अपराधियों ने उन्हें टारगेट करते हुए सिर के राइट साइड की कनपटी पर गोली मारी है। उनके शरीर में दो गोली लगी है, इसमें एक गोली कनपटी में लगने के बाद फंस गई है। गंभीर हालत में उन्हें सदर हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। तत्काल सिटी स्कैन भी किया गया है, पर बेहतर इलाज और उनकी जान बचाने के लिए जल्द से जल्द पटना रैफर कर दिया जाएगा।

Previous articleSupreme Court stays Bombay HC’s order, which said 12-year-old child’s groping without removing clothes was not ‘sexual assault’ under POCSO ACT
Next articleSupreme Court refuses to provide protection from arrest to Tandav artists, turns down desperate plea to follow previous order in Amish Devgan case