बीफ खाने वाले विवाद पर रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे फैंस, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #IStandWithRohit

0

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ी के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने को लेकर विवाद शुरु हो गया है। दरअसल, रेस्टोरेंट का एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा समेत पांच भारतीय क्रिकेटरों ने गौ मांस का सेवन किया है। जिस बिल की फोटो वायरल हो रही है, उस पर बीफ और पोर्क ऑर्डर किया दिख रहा है। जिसके चलते वह कट्टर हिन्दू फैंस के निशाने पर आ गए थे। हालांकि, कुछ फैंस रोहित शर्मा के समर्थन में भी उतर आए हैं और अब ट्विटर पर #IStandWithRohit ट्रेंड होने लगा है।

रोहित शर्मा

गौरतलब है कि, भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस बीच एक फैन ने ट्विटर पर एक बिल साझा करते हुए दावा किया गया कि उसने पांच भारतीय क्रिकेटरों रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विकेटकीपर रिषभ पंत, गेंदबाज नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ के खाने का बिल चुकाया था। फैन ने बिल चुकाने के बाद इसका एक वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया।

हालांकि, दक्षिणपंथी ट्विटर ट्रोल्स ने बिल को शेयर करते हुए दावा किया कि इन खिलाड़ियों ने अन्य सब्जियों के साथ स्टिर फ्राइड बीफ का भी सेवन किया। कुछ यूजर्स ने तो रोहित शर्मा के पुराने ट्वीट्स को शेयर करना शुरु कर दिया, जिसमें उन्होंने लोगों से होली के त्योहार को मनाते हुए जानवरों के प्रति दया दिखाने के लिए कहा था। हालांकि, कुछ फैंस रोहित शर्मा के समर्थन में भी उतर आए हैं और अब ट्विटर पर #IStandWithRohit ट्रेंड होने लगा है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जनवरी से सिडनी में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेलना है। इससे पहले रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, ओपनर शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और फास्ट बॉलर नवदीप सैनी पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) दोनों इन खिलाड़ियों के खिलाफ प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप की जांच कर रहे हैं।

Previous articleTwitter erupts in support for Munawar Faruqui; comedian continues with hilarious jokes at ‘PM Cares Fund, supari to Ambani’; Saif Ali Khan’s co-star Kubbra Sait tweets
Next article“In solidarity with Munawar Faruqui”: Varun Grover, Vir Das extend extraordinary support to comedian after arrest by Madhya Pradesh Police; Saif Ali Khan’s co-star Kubbra Sait tweets