नोएडा: शादी समारोह से लौट रही कक्षा 11वीं की छात्रा से दुष्कर्म, फरार आरोपी की तलाश जारी

0

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है, राज्य से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर देने और दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा थाना जेवर क्षेत्र के रन्हेरा गांव में रहने वाली एक छात्रा के साथ एक युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

नोएडा
प्रतिकात्म फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि रन्हेरा गांव में रहने वाली कक्षा 11वीं की एक छात्रा बीती रात को एक शादी समारोह में शरीक होकर अपने घर लौट रही थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी फिलहाल फरार है।

बता दें कि, इससे पहले यूपी के रामपुर में मनचलों ने एक नाबालिग लड़की से पहले दुष्कर्म की कोशिश की और असफल होने पर उसे छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर हालत में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उत्तर प्रदेश में हाल ही में एक के बाद एक रेप की कई वारदातें सामने आई हैं।

Previous articleCBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं स्टूडेंट्स के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन, cbse.nic.in पर परीक्षाओं से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट
Next articleआज तक के एंकर रोहित सरदाना ने मोहल्ले के आवारा लड़कों से की ‘गोदी मीडिया’ की तुलना, वीडियो वायरल