बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कल शिवसेना में होंगी शामिल, 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था लोकसभा का चुनाव

0

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मंगलवार को शिवसेना में शामिल होंगी। पार्टी के पदाधिकारी ने रविवार को इसका ऐलान किया। बता दें कि, उर्मिला मातोंडकर ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और बाद में पार्टी छोड़ दी थी।

उर्मिला मातोंडकर
फाइल फोटो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी हर्षल प्रधान ने रविवार को कहा कि उर्मिला मातोंडकर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगी। शिवसेना ने राज्यपाल बी एस कोश्यारी के पास मांतोंडकर का नाम विधान परिषद में राज्यपाल कोटा से नामित करने के लिए भेजा है।

इसके अलावा इस कोटे के लिए महा विकास अघाडी ने 11 और नाम भेजे हैं। हालांकि राज्यपाल ने अभी इन 12 नामों को मंजूरी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गठबंधन में शामिल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों ही दलों ने 4-4 नामों की सूची सौंपी है।

गौरतलब है कि, उर्मिला मातोंडकर 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तरी सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। बाद में उन्होंने कांग्रेस की मुंबई इकाई के कामकाज के तरीकों को लेकर पार्टी छोड़ दी। हाल में उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए कंगना रनौत की आलोचना की थी। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleSSC Stenographer Final Result 2018 Declared: SSC ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी का फाइनल रिजल्ट ssc.nic.in पर किया जारी
Next article“50 रुपये का रीचार्ज करवा के फालतू का ज्ञान न बांटे”: किसानों का समर्थन करने पर यूजर ने कपिल शर्मा को किया ट्रोल तो कॉमेडियन ने दिया करारा जवाब