अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर ठोका 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा, सुशांत सिंह राजपूत केस से जोड़ा था अभिनेता का नाम

0

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक यूट्यूबर के खिलाफ 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया है। आरोप है कि, यूट्यूबर ने अपने वीडियोज में अक्षय कुमार के नाम पर झूठी और बेबुनियाद खबरों का प्रसार किया है।

file photo

इस यूट्यूबर का नाम राशिद सिद्दीकी है, जिसने कथित तौर पर सुशांत सिंह राजपूत मामले में अक्षय कुमार का नाम घसीटा है। सिद्दीकी को इससे पहले सुशांत मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के नाम को उछालने और गलत खबरें फैलाने के चलते गिरफ्तार किया जा चुका है। राशिद सिद्दीकी नामक इस यूट्यूबर ने कुछ सेलेब्रिटीज के बारे में भ्रामक जानकारियां फैलाकर कथित तौर पर लोगों को गुमराह करने के लिए डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल किया है।

राशिद को अपने वीडियोज में अक्षय कुमार का नाम कई बार लेते और उन पर गलत आरोप लगाते देखा गया है। राशिद ने अपने वीडियो में दावा किया था कि एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी बड़ी फिल्म सुशांत को मिलने की बात से अक्षय नाखुश थे और साथ में यह भी दावा किया कि सुशांत मामले में आदित्य ठाकरे और मुंबई पुलिस से उनकी गुप्त बातचीत होती है।

बताया जा रहा है कि बिहार से ताल्लुक रखने वाले सिविल इंजीनियर सिद्दीकी मानहानि, सार्वजनिक दुर्व्यवहार और जानबूझकर अपमान करने का आरोप लगाया गया है।

राशिद सिद्दीकी नाम के इस यूट्यूबर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े फर्जी वीडियो पोस्ट करने के साथ ही अक्षय पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को कनाडा भगाने का आरोप लगाया था। ऐसा माना जाता है कि हर चार महीने के दरमियां सिद्दीकी की कमाई 15 लाख रुपये के आसपास होती है और उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या भी अब बढ़कर तीन लाख से अधिक हो गई है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleIBPS Clerk Prelims Admit Card 2020 Released: आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड ibps.in पर जारी
Next articleAttorney General gives consent for contempt against Kunal Kamra, second time within week, for ‘middle finger’ tweet against CJI