उत्तर प्रदेश: लड़की की इंकार पर प्रेमी ने नाबालिग को जिंदा जलाया, 21 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है, राज्य से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली दो घटनाएं सामने आई है। बलिया जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहां के गांव में एक युवक ने यौन इच्छाओं को खारिज करने पर नाबालिग लड़की को जला दिया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात की है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 21 साल के आरोपी कृष्णा गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पीड़िता को बलिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया।

दुबहर थाना एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी ने कहा कि लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी उस व्यक्ति की यौन इच्छाओं को खारिज कर रही थी इसलिए आरोपी ने उसकी बेटी को घर से अगवा किया और उसे जला दिया।

वहीं, एक अन्य घटना में बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय युवती को जान से मारने की धमकी देकर कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बलात्कार के आरोपी युवक ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Previous articleभारत में कोरोना वायरस का कहर जारी, संक्रमण के मामलों की संख्या 85 लाख से अधिक हुई; मरने वालों की संख्या 1,26,121पहुंची
Next articleDigvijay Singh condemns demolition of Computer Baba’s ashram, temple; godman had supported Congress in assembly by-polls