उत्तर प्रदेश: बलिया में जान से मारने की धमकी देकर 22 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है, राज्य से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली दो घटनाएं सामने आई है। बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय युवती को जान से मारने की धमकी देकर कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

उत्तर प्रदेश
प्रतीकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि बलात्कार के आरोपी युवक ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार भीमपुरा थाना क्षेत्र में 22 साल की युवती ने भीमपुरा थाना में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई कि छह महीने पहले उसके गांव के राधेश्याम नामक युवक ने उसके पिता को जान से मारने की धमकी देकर उससे बातचीत शुरू की।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह दो दिन पहले खेत जा रही थी तो उसने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया और यही नही उसने इस घटना का वीडियो बना कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

उन्होंने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड विधान एवं आई टी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

Previous articleKiara Advani reveals near-death experience, things ‘better than great sex’; replies by former co-star of Sushant Singh Rajput and Isha Ambani’s childhood friend go viral
Next articleवायुसेना चीफ राकेश कुमार सिंह भदौरिया बोले- सशस्त्र बलों को हर प्रकार के खतरों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा