“तुम कौन होते हो चैनल बंद कराने वाले संजय राउत, महाराष्ट्र तुम्हारी जागिर नहीं है”: शिवसेना सांसद पर जमकर भड़के रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी

0

अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी ने अपने शो ‘पूछता है भारत’ के लाइव टीवी डिबेट के दौरान महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान अर्नब गोस्वामी ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत से कहा कि मैं तुम्हें कार्टून कैरेक्टर बोलूंगा, क्योंकि तुम कार्टून जैसी बात करते हो। रिपब्लिक टीवी के संस्थापक ने इस दौरान शिवसेना सांसद को ‘कायर’ तक बता दिया।

संजय राउत

अर्नब गोस्वामी ने अपने शो ‘पूछता है भारत’ की डिबेट के दौरान महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मुझ से बात करने की हिम्मत नहीं है आपमें उद्धव ठाकरे जी। आप चाहकर भी रिपब्लिक भारत बंद नहीं करा पाएंगे क्योंकि आप संजय राउत जैसे चापलूसों की सलाह पर चल रहे हैं। संजय राउत तुम जरा कान खोलकर सुन लो तुम्हें तो मैं कार्टून कैरेक्टर बोलूंगा। तुम कार्टून जैसी बात भी करते हो। तुम जैसे बोलते हो और जैसे लिखते हो उसे कोई गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि वह गिरी हुई भाषा है।’

अर्नब गोस्वामी ने आगे कहा, ‘संजय राउत तुम और तुम्हारे भाई गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। तुम क्या बोल रहे हो कि मैं उखाड़ दूंगा रिपब्लिक भारत को। तुम्हारे भाई सबको फोन कर के बोल रहे हैं कि उखाड़ दो रिपब्लिक भारत को। केबल ऑपरेटर्स को तुम धमकी दे रहे हो। कह रहे हो उखाड़ दोगे रिपब्लिक भारत को, तुम कौन होते हो धमकी देने वाले। तुम कौन होते हो चैनल बंद कराने वाले संजय राउत। महाराष्ट्र तुम्हारी जागिर नहीं है। यहां मैंने तुमसे ज्यादा काम किया है।’

शो के दौरान बोलते-बोलते अर्नब गोस्वामी काफी गुस्से में आ जाते हैं और कुर्सी से खड़े होकर संजय राउत को कायर बताते हुए कहते हैं, ‘संजय राउत तुम ज्यादा जुबान चलाते हो न तुमने अब अगर ऐसा किया तो जनता तुम्हारी आवाज पर ताला लगा देगी। मेरे रिपोर्टर को जेल में डालते हो कायर, डरपोक। मुझे आंख मत दिखाना। आंख से आंख मिलाकर बात करना। तुम एक चूहे कि तरह हो। तुम चूहे की तरह बिल में रहकर शेर की तरह बनने की कोशिश कर रहे हो।’

Previous articleIPS officer, who Narendra Modi government appointed to head CBI, celebrates social activist’s death, Indian Police Foundation says ‘he has desecrated the police uniform’
Next articleराहुल गांधी का तंज, बोले- GDP में 24% की गिरावट, भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा मामले और मौतें, लेकिन सरकार और मीडिया कहती है ‘सब चंगा सी’