उत्तर प्रदेश: बागपत में तीन सगी बहनें लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुटी पुलिस

0

कोरोना महामारी के बीच भी उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे है और साथ ही राज्य में पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे है। वहीं, दूसरी ओर राज्य में बलात्कार-हत्या व अपहरण की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। बागपत जिले में तीन सगी बहनों को कथित रुप से अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से परिवार वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

उत्तर प्रदेश
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि अहैड़ा गांव की रहने वाली 21 वर्षीय जुड़वा बहनें अपनी 18 साल की छोटी बहन के साथ सोमवार शाम को पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं, मगर वे घर वापस नहीं आए। परिजन ने काफी तलाश की मगर उनका कोई सुराग नहीं लग सका। उन्होंने बताया कि परिजन ने तीनों लड़कियों के अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लापता लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि, दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, यहां मासूम बच्चियां घिनौने अपराधों का शिकार हो रही है। देश में रेप के दोषियों के खिलाफ कड़े कानून बनने के बावजूद भी मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, आए दिन कोई न कोई वारदात हमें शर्मसार कर देती है।

Previous articleमणिपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी से इस्तीफा देने वाले 5 विधायकों ने थामा BJP का दामन
Next articleउत्तर प्रदेश: आगरा में महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या के आरोप में सीनियर डॉक्टर गिरफ्तार