भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शनिवार (15 अगस्त) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। एमएस धोनी के अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद इस पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बीच, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने भी धोनी के रिटायरमेंट को लेकर ट्वीट किया है। स्वामी ने मांग की है कि महेंद्र सिंह धोनी को साल 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) ने धोनी के लिए खास फेयरवेल चाहते हैं।
हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार (16 अगस्त) को अपने ट्वीट में लिखा, “एमएस धोनी क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं लेकिन किसी और चीज से नहीं। जिस तरह उन्होंने क्रिकेट में बाधाओं के खिलाफ लड़ने और टीम का आगे बढ़कर नेतृत्व करने की उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, उसी तरह सार्वजनिक जीवन में भी उन्हें ऐसा करना चाहिए। उन्हें 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए।”
M. S. Dhoni is retiring from Cricket but not from anything else. His talent-to be able to fight against odds and his inspiring leadership of a team that he has demonstrated in cricket is needed in public life. He should fight in LS General Elections in 2024.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 16, 2020
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके लिए खास फेयरवेल चाहते हैं। हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा, “देश और झारखण्ड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। हम सबके चहेते झारखण्ड का लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पायेंगे।पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं। मैं मानता हूँ हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच राँची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा।” उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “BCCI से अपील करना चाहूँगा हूँ माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाये जिसकी मेजबानी पूरा झारखण्ड करेगा।”
गवाह पूरा विश्व बनेगा।
.@BCCI से अपील करना चाहूँगा हूँ माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाये जिसकी मेजबानी पूरा झारखण्ड करेगा। 2/2
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 15, 2020
बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से सभी को चौंकाते हुए शनिवार रात को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मतलब यह है कि अब एमएस धोनी न वनडे की टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे और न ही टी-20 खेलते दिखाई देंगे। धोनी ने आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए संन्यास की घोषणा की थी।