बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को डेढ़ महीने का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक इस केस में पुलिस की छानबीन पूरी नहीं हुई है। इस बीच, अब सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने बिहार के पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है।
सोशल मीडिया पर एफआईआर की कॉपी वायरल हो गई, जिसमें सुशांत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर अपने बेटे के पैसों को नियंत्रित करने, उसके क्रेडिट कार्ड, सुशांत की जानकारी परिवार से छिपाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, सुशांत के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि रिया ने इलाज के बहाने सुशांत को दवाओं का ओवरडोज दिया। एफआईआर की कॉपी लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसी बीच, किसी ने सोशल मीडिया पर सुशांत के फोरेंसिक टेस्ट का वीडियो लीक कर दिया है। फोरेंसिक टेस्ट के लीक्ड वीडियो को टाइम्स नाउ ने अपने चैनल पर चलाया है।
इस वीडियो में किसी अधिकारी को कहते सुना जा सकता है कि ‘ये वीडियो लीक न हो जाए वर्ना हमारी जांच बर्बाद हो जाएगी’। बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी डेड बॉडी की कई तस्वीरें और वीडियो लीक हुए थे। अब फरेंसिक जांच का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से पूरे पुलिस प्रशासन में सनसनी मच गई है।
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स अन्य बॉलीवुड स्टार्स से काफी नाराज हैं। फैन्स के अलावा कुछ अभिनेता-अभिनेत्री भी बॉलीवुड में गैंग के हावी होने का दावा कर रहे हैं। इसके अलावा, एक निष्पक्ष जांच के लिए फैन्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
#Breaking on @thenewshour with Navika Kumar | TIMES NOW accesses a video from its sources which was filmed during Sushant Singh’s forensic tests.
More details by Siddhant. | #SushantRheaTwist pic.twitter.com/INCjUHrSAA
— TIMES NOW (@TimesNow) July 28, 2020
गौरतलब है कि, 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में 14 मई की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।