महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख बोले- सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच की जरूरत नहीं

0

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है क्योंकि मुंबई पुलिस इस प्रकरण की जांच में सक्षम है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच के दौरान ‘‘कारोबारी प्रतिद्वन्द्विता’’ के पहलू को भी ध्यान में रख रही है।

सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे। पुलिस का दावा है कि यह आत्महत्या का मामला है। शुरूआती जांच में मुंबई पुलिस ने पाया कि सुशांत अवसाद की दवाइयां लेते थे।

बता दें कि, उनकी गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को ट्वीट कर सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से पता चल सकेगा कि ऐसा कौन सा दबाव था जिसकी वजह से सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है और सीबीआई जांच से इस मामले में न्याय दिलाने में मदद मिलेगी।

देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के मामले की गहन जांच कर रही है और संबद्ध लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा ‘‘सीबीआई को यह मामला जांच के लिए सौंपने की जरूरत नहीं है। हमारे पुलिस अधिकारी सही तरीके से जांच करने में सक्षम हैं और कर रहे हैं। हम कारोबारी प्रतिद्वन्द्विता के पहलू से भी जांच कर रहे हैं।’’

पुलिस ने अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों के बयान जांच के सिलसिले में दर्ज किए हैं जिनमें रिया चक्रवर्ती, फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, कॉस्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और सुशांत के परिवार के सदस्य शामिल हैं।

गौरतलब है कि, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में 14 मई की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।

टीवी की दुनिया से बड़े पर्दे का रुख करने वाले सुशांत की ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के किरदार की भूमिका को बेहद सराहा गया। ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राब्ता’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिरैया’ जैसी फिल्मों से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले सुशांत की मौत से बॉलीवुड और उनके प्रशंसक हतप्रभ रह गए।

Previous articleBribe Tape: Trouble mounts for Team Sachin Pilot as Rajasthan Police files criminal case against Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, rebel Congress MLA Bhanwarlal Sharma
Next article“ज़िंदाबाद ज़िंदाबाद, अभी सिर्फ 6 साल हुए हैं, आगे आगे देखिए होता है क्या”: बनारस में नेपाली नागरिक के साथ ‘दुर्व्यवहार’ पर फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा का फूटा गुस्सा