बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म लेकर एक बहस छिड़ गई है। युवाओं का आरोप है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार होने से उभरते सितारे सुशांत सिंह ने आत्महत्या की है। उनके कई प्रशंसक सोशल मीडिया पर कई माध्यम से उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और उन लोगों को आड़े हाथों ले रहे हैं जो सुशांत सिंह के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चल रही तरह तरह की अटकलों के बीच कई अभिनेताओं को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है, जिसका ताजा शिकार अब मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हुए है।
दरअसल, हाल ही में एक यूजर ने बॉलीवुड अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की मौत पर चुप्पी साधने को लेकर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए लताड़ लगाते हुए ट्रोल किया। जिसके बाद सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा के होस्ट और जाने माने कामेडियन कपिल शर्मा ने भी उस यूजर को उसी के भाषा में करारा जवाब दिया।
कपिल शर्मा ने कानपुर में अपराधी विकास दूबे को दबिश देने गई पुलिस मुठभेड़ की घटना पर ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया था। साथ ही इस घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए दोषियों को मार देने की बात करते हुए ट्वीट किया था। जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर चुप रहने के लिए ट्रोल किया। एक यूजर ने गंदी भाषा का प्रयोग करते हुए कपिल को ट्रोल किया। जिसके बाद कपिल ने उसे आड़े हाथों लेते हुए करारा जवाब दिया।
यूजर ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कपिल से कहा कि ज्ञानचंद सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी ट्वीट करो। इसके बाद पहले तो कपिल शर्मा ने शालीनता से जवाब दिया और लिखा कि ‘प्यारे सर, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे क्या वजह है यह मुझे नहीं पता पर इतना पता है कि जो पुलिसवाले मारे गए वो अपनी ड्यूटी करने गए थे। इसके बाद दूसरे ट्वीट में कपिल शर्मा ने उस यूजर को उसकी ही भाषा में जबरदस्त फटकार लगाते हुए लताड़ा।
Dear sir, I don’t know the reason behind Sushant’s death par itna pata hai k jo policewale maare gye, woh apni duty karne gye they. https://t.co/SzSigzitqF
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 4, 2020
कपिल शर्मा ने गुस्से में ट्वीट करते हुए लिखा, कि अब आपकी भाषा में गोटीचंद मेरा….. तो ठीक हैं( आप कृपया अपने ……. जैसा मुंह तभी खोले जब आपके पास उचित कारण! इसके बाद कपिल ने नमस्ते का इमोजी पेस्ट किया है।
Ab apki bhaasha me! :- gotichand.Mera pichwaada to theek hai, aap kripya apna pichwaade jaisa munh tabhi khole’n jab apke paas uchit kaaran ho ? https://t.co/SzSigzitqF
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 4, 2020
गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रविवार (14 मई) की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।