कोरोना वायरस कहर के बीच बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का रविवार रात निधन हो गया, उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। साजिद और वाजिद की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर थी, उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। उनके निधन पर सलमान खान ने भी एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान के निधन पर दुख जताते हुए सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “वाजिद, मैं आपको एक व्यक्ति के तौर पर और आपके टैलेंट को हमेशा याद करूंगा। आपके लिए मेरा ढेर सारा प्यार और सम्मान। आपकी आत्मा को शांति मिले।”
बता दें कि, वाजिद खान ने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम भी सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के गाने से रखा था। सलमान खान का ईद पर आया गाना भाई भाई भी साजिद-वाजिद ने मिलकर ही कंपोज किया था।
Wajid Vil always love, respect, remember n miss u as a person n ur talent, Love u n may your beautiful soul rest in peace …
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 1, 2020
बॉलीवुड अभिनेत्री अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, परिणीत चोपड़ा, सलीम मर्चेंट, रणवीर शोरे, सोनू निगम, मीका सिंह, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, मीरा चोपड़ा जैसे तमाम बॉलीवुड कलाकारों ने वाजिद खान के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है।
वाजिद खान को आज सुबह वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनकी अंतिम विदाई के दौरान उनके भाई साजिद खान की आंखें भी नम नजर आईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाजिद खान के निधन की वजह उनके किडनी की समस्या बताई जा रही है।
साजिद-वाजिद ने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए संगीत दिया था। 1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना’ के लिए संगीत दिया, जिसमें “दीवाना तेरा”, “अब मुझसे रात दिन” और “इस कदर प्यार है” जैसे गाने शामिल थे।
इसके बाद वाजिद ने साजिद के साथ मिलकर सलमान खान की फिल्म तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, हेलो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वांटेड, वीर, दबंग, एक था टाइगर, नो प्रॉब्लम जैसी कई फिल्मों का हिट संगीत दिया। साजिद-वाजिद की जोड़ी बॉलीवुड में बहुत फेमस रही है।