कर्नाटक में मंदिरों के साथ 1 जून से खुल सकते हैं मस्जिद और गिरजाघर, सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पीएम मोदी को लिखा खत

0

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि 1 जून से मंदिरों के साथ मस्जिद और गिरजाघर भी श्रद्धालुओं के लिए खोले जा सकते हैं और सरकार को इस संबंध में केन्द्र सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में होटलों को दोबारा खोले जाने के संबंध में भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है।

कर्नाटक
फाइल फोटो

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘एक जून से मंदिर खोल दिए जाएंगे। होटलों और अन्य स्थानों को खोलने के संबंध में हमें दिल्ली में प्रधानमंत्री से अनुमति लेनी होगी। इस संबंध में मैंने पत्र लिखा है, उम्मीद है कि हमें अनुमति मिल जाएगी।’’ उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘ जब हम कहते हैं कि मंदिर खोले जाएंगे तो गिरजाघर और मस्जिदें भी खुलनी चाहिए, उन पर कोई पाबंदी नहीं होगीं’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में कानून सब के लिए समान है… लेकिन इन सब के लिए केंद्र सरकार की अनुमति की आवश्यकता है। हम इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं, हम इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें कोरोना वायरस के साथ जीना शुरू करना होगा और इसके लिए कदम उठाने की जरूरत है।’’

येदियुरप्पा का यह बयान मंदिरों को खोलने और मस्जिदों और गिरजाघरों के बारे में कोई उल्लेख नहीं होने पर कुछ वर्गों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में था। हिंदू धार्मिक संस्थानों और धर्मार्थ प्रबंधन (मुजराई) मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा था कि राज्य में दो महीने से अधिक समय से मंदिर बंद चल रहे हैं और उन्हें एक जून से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।

हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि मंदिरों को खोलने का निर्णय लॉकडाउन पर केन्द्र के दिशानिर्देशों पर आधारित होगा। मॉल और सिनेमाघर खोलने के संबंध में एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘यह सब केन्द्र की अनुमति पर निर्भर करेगा मैं कोई निर्णय नहीं ले सकता।’’

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किए दो महीने हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को पहले लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो कि 25 मार्च से लागू हुआ था। फिलहाल कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक जारी रहेगा। हालांकि लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। (इंपुट: पीटीआई के साथ)

Previous articleप्रवासियों के रोजगार मामले पर योगी सरकार ने लिया यू-टर्न, मजदूरों को काम देने से पहले दूसरे राज्‍यों को नहीं लेनी होगी अनुमति
Next articleHimachal Pradesh BJP chief Rajeev Bindal resigns after audio tape pointing at scam in purchase of medical equipment during COVID-19 pandemic goes viral