दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस पर लगाया बिना वजह हिरासत में लिए जाने का आरोप, पुलिस का इनकार

0

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने रविवार (17 मई) को आरोप लगाया कि ‘‘प्रवासी मजदूरों की मदद’’ करने के लिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

दिल्ली

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा, ‘‘पुलिस आज सुबह नई दिल्ली के अशोक नगर पुलिस थाने से मेरे घर आई। पुलिस ने मुझे बताया कि मुझे हिरासत में लिया जा रहा है लेकिन इसके पीछे की कोई वजह नहीं बताई।’’

अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस उनसे पूछती रही कि क्या वह शनिवार को गाजीपुर सीमा पर गए थे। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस भूखे प्रवासी मजदूरों की मदद कर रही है इसलिए मैं कल गाजीपुर सीमा पर गया था। लोग इन सरकारों को नहीं बख्शेंगे जो प्रवासी मजूदरों की मदद करने के लिए हमें हिरासत में ले रही है।’’

हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार से केवल पूछताछ की गई और घर में रहने के लिए कहा गया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया, ‘‘हम इलाके में गश्त कर रहे थे जब हमें कुछ प्रवासी श्रमिकों से मालूम चला कि अनिल कुमार ने उन्हें उनके पैतृक स्थान जाने में मदद करने का आश्वासन दिया था। इसलिए हमने उनसे घर में रहने और बाहर न निकलने का अनुरोध किया।’’

Previous articleइजरायल: चीनी राजदूत डु वेई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में मिला शव
Next articleSupreme Court faces backlash for providing relief to Arnab Goswami but refusing to entertain plea on migrant workers| Kavita Kaushik and Saif Ali Khan’s co-star slam Republic TV founder