इजरायल में चीनी राजदूत डु वेई की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से हड़कंप मच गया है। चीनी राजदूत डू वेई का शव उनके हर्टजलिया स्थित घर से बरामद किया गया। इजरायली विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना की पुष्टि की है।
इसराइली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 58 वर्षीय डु वेई का शव उनके बिस्तर पर पाया गया। घटना का पता चलने के बाद से पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
बता दें कि 58 साल के डु वेई ने इजरायल में चीनी राजदूत का पदभार फरवरी में संभाला था। इससे पहले वे यूक्रेन में चीन के राजदूत थे। माना जा रहा है कि उनका परिवार इसराइल में नहीं है। वे राजधानी तेल अवीव के उपनगरीय इलाके हर्ज़लिया में रहते थे।
बता दें कि, इजरायल में लंबे समय से चले आ रहे राजनैतिक गतिरोध के बाद आज शाम को बेंजामिन नेतन्याहू 5वीं बार राष्ट्रपति पद की शपथ भी लेंगे।