कोरोना वायरस के कारण पूरा देश इस समय लॉकडाउन में है। लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी घरों में बंद हैं और अकेले ही अपना टाइम पास कर रहे हैं। इस लॉकडाउन के बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने घर के कंपाउंड में चलते नजर आ रहे हैं, साथ ही यह दोनों कैमरे से नजरें भी चुरा रहे हैं। वीडियो में रणबीर-आलिया के साथ उनका कुत्ता भी नजर आ रहा है। वहीं, आलिया-रणबीर के कपड़ों को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि ये वीडियो जिम के पहले या बाद का है। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आलिया और रणबीर के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने पूछा- “क्या वे लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं?” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “कृपया ब्रो घर पर रहें और सुरक्षित रहें।”
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात देश को संबोधित करते हुए ऐलान किया था कि ‘आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होगा, उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन कर्फ्यू की तरह ही होगा।’ पीएम मोदी बार-बार देश की जनता से अपील कर रहे है कि जब तक कोई बहुत जरुरी काम ना हो तब तक वो घर से ना निकले। बाहर निकल रहे लोगों पर राज्यों की पुलिस सख्ती भी दिखा रही है। ऐसे में सभी लोग घर पर ही रहने को मजबूर हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के परिवार जल्द इनकी शादी प्लान कर रहे हैं। हालांकि, रणबीर कपूर या आलिया भट्ट ने इसे लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल रिएक्शन नहीं दिया है। वर्क फ्रंट की बात करें को आलिया और रणवीर अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में बिजी हैं। ये पहली बार है जब दोनों साथ में सिल्वर स्क्रीन पर साथ में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं।
रणबीर कपूर ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी, फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर नजर आई थी। पहली फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन रणबीर कपूर ने आगे अपने फिल्मी करियर में यूं तो एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इन फिल्मों के लिए रणबीर को तारीफें और अवॉर्ड भी खूब मिले हैं।