दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी मेलानिया ट्रंप, कार्यक्रम से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम हटा!

0

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप 25 फरवरी को दक्षिणी दिल्ली स्थित सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी। इस दौरान मिलेनिया सरकारी स्कूल में बहुचर्चित ‘हैपीनेस क्लास’ के जरिए बच्चों से रूबरू होंगी। लेकिन अब ख़बर है कि, मिलेनिया ट्रंप के सरकारी स्कूल के दौरे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शामिल नहीं होंगे।

मिलेनिया ट्रंप
फाइल फोटो

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों का दावा है कि केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को कार्यक्रम से बाहर करवाया है। आप सूत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार ने दबाव डालकर कार्यक्रम से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बाहर करवाया। गौरतलब है कि, मिलेनिया ट्रंप 25 फरवरी को दक्षिणी दिल्ली के सरकारी स्कूल में ‘हैपीनेस क्लास’ देखने जाएंगी।

वहीं, समाचार एजेंसी ANI ने दिल्ली सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के नाम उस स्कूल के कार्यक्रम से हटा दिए गए हैं, जिस स्कूल का मेलानिया ट्रम्प दौरा करेंगी।सूत्रों का दावा है कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले स्कूल में दोनों ही नेताओं का शामिल होने का कार्यक्रम था, लेकिन नाम हटाया गया है।

बता दें कि, इससे पहले कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को अमेरिकी प्रथम महिला के साथ स्कूल विजिट में शामिल होना था। लेकिन अब इस कार्यक्रम से दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बाहर हुए। 25 फरवरी को मिलेनिया ट्रंप दक्षिणी दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखने जाएंगी।

बता दें कि, आप सरकार की ओर से तैयार किए ‘मॉडल स्कूल’ में मिलेनिया को ले जाने का कार्यक्रम तय हुआ है और जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बता दें कि, केजरीवाल सरकार ने 2018 में हैपीनेस क्लास की शुरुआत की थी जिसके जरिए छात्र-छात्राओं के मानसिक तनाव को दूर करने का प्रयास किया जाता है। सरकार के इस माडल को काफी सराहाना मिली है।

Previous articleदूसरे बच्चे की मां बनने को तैयार कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल, ट्वीट कर दी जानकारी
Next article’15 करोड़ हैं 100 करोड़ पर पड़ेंगे भारी’ वाले बयान पर AIMIM नेता वारिस पठान के खिलाफ FIR दर्ज