’15 करोड़ हैं 100 करोड़ पर पड़ेंगे भारी’ वाले बयान पर AIMIM नेता वारिस पठान के खिलाफ FIR दर्ज

0

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और प्रवक्ता वारिस पठान के खिलाफ कलबुर्गी में हाल में आयोजित नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में रैली के दौरान हिंदू समुदाय के खिलाफ टिप्पणी के मामले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने पठान के बयान की निंदा करते हुए उन्हें नसीहत दे डाली है।

वारिस पठान
फाइल फोटो

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एक महिला वकील की शिकायत पर एआईएमआईएम नेता पठान के खिलाफ शुक्रवार की शाम को प्राथमिकी दर्ज की गई। पठान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 117, 153 (दंगा फैलाने के लिए भड़काना) और धारा 153ए (दो समूहों में नफरत फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने कलबुर्गी शहर के पुलिस आयुक्त को घटना के बारे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में 19 फरवरी को जनसभा के दौरान विवादित बयान में कहा, ‘‘यह समय आ गया है कि हम एकजुट हो जाएं और आजादी लें। हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ हिंदू आबादी पर भारी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है। मगर हमको इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा। आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती है, उसको छीन लिया जाता है।’’

वारिस पठान के भड़काऊ बयान पर पार्टी प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कार्रवाई करते हुए पठान के मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी है। अब जब तक पार्टी इजाजत नहीं देगी तब तक पठान सार्वजनिक रूप से बयान नहीं दे पाएंगे।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘वारिस पठान ने जिस तरह का बयान दिया है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्हें ये ध्यान में रखना चाहिए कि 100 करोड़ से भी ज्यादा हिंदू इस देश में रहते हैं, इसलिए देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित और स्वतंत्र हैं। मुस्लिम देशों में अल्पसंख्यक इस तरह की बदज़ुबानी नहीं कर सकते। हिंदू समाज सहिष्णु है सबको साथ लेकर चलता है लेकिन हिंदू समाज की सहिष्णुता को उसकी कमजोरी न माने। उन्हें हिंदुओं और पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए।”

Previous articleदिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी मेलानिया ट्रंप, कार्यक्रम से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम हटा!
Next articleजावेद अख्तर बोले- मुझे खुशी है कि वारिस पठान के खिलाफ दर्ज हुई FIR, गिरिराज सिंह पर भी हो