ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा को कहा- ‘आप मूर्ख हैं’, उद्योगपति के जवाब ने जीता लोगों का दिल

0

अक्सर भारतीयों के मजेदार जुगाड़ वाले वीडियो शेयर करने वाले मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, उनके एक ट्वीट पर एक यूजर ने उन्हें ‘मूर्ख’ कह डाला। यूजर के इस ट्वीट पर आनंद महिंद्रा ने बड़े ही विनम्रता के साथ शानदार जवाब दिया, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।उनके ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

आनंद महिंद्रा
फाइल फोटो

दरअसल, हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा था, ‘‘मुझ पर अक्सर मूर्खतापूर्ण तरीके से आशावादी होने का आरोप लगाया जाता है। यही ट्रेंड चलता रहा तो शायद एक दिन ‘मूर्ख’ विशेषण को हटा दिया जाएगा।’’

महिंद्रा के ट्वीट पर जवाब देते हुए आरव नाम के एक शख्स ने लिखा, ‘हां, आप मूर्ख हैं। भारत अब तक बिजली, पानी, सड़क और कानून-व्यवस्था’ भी नहीं जुटा पाया है। और अब मोदी एंड कंपनी ने यह सुनिश्चित कर लिया है कि वो अगले 42 महीनों तक रहेंगे।’

इस पर यूजर को जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘आपकी निराशा काफी बड़ी है। ऐसा कुछ है जिसके बारे में आप आशावादी हैं? या आपने खुद को दूर पहाड़ों में गुफा में निर्वासित कर लिया है? मुझे बताइये ताकि मैं आपको स्विगी से फूड पैकेज भेज सकूं।’

आनंद महिंद्रा का यह जवाब अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस जवाब की सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि, आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अपने रोचक ट्विट्स और जवाबों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, उनके ट्वीट्स काफी वायरल भी होते हैं। वो हर चीज में अपनी प्रतिक्रिया देना नहीं भूलते और ट्विटर पर उनके ट्वीट्स चर्चा का विषय बन जाते हैं।

Previous articleFaced with outrage, Patna’s JD Women’s College withdraws diktat banning burqa on campus
Next articleVIDEO: बेन स्टोक्स ने आउट होने के बाद फैन को दी गाली, अब सोशल मीडिया पर मांगी माफी