दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार की शाम को नकाबपोश बदमाशों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर किए गए हमले को लेकर एक तरफ जहां छात्र व शिक्षक समुदाय में रोष का है तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है। जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों पर हुए इस हमले पर देश की जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी छात्रों व शिक्षकों पर हुए हमले को लेकर एक पोस्ट लिखा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोनम कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा राजनीति नहीं करती हूं क्योंकि मेरा मानना है कि मैं वास्तव में क्या सोचती हूं? मैं पब्लिकली सिर्फ उन्हीं बातों के बारे में राय देती हूं जिन्हें मैं समझती हूं। लेकिन अब मुझे कहना है कि मैं अपनी जेनरेशन को जानती हूं। जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो मुझे डर लगता है कि कहीं हमें उन चीजों के लिए याद किया जाए जिनके लिए हम खड़े नहीं थे। मैं उन लोगों से कहती हूं कि जो डरते हैं वे गलती कर सकते हैं। आपको अपनी आवाज उठाने का यह एकमात्र तरीका है।”
सोनम कपूर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “मैं सब कुछ नहीं जानती हूं और ऐसा भी हो सकता है कि कुछ चीजें मुझे समझ नहीं आती हैं लेकिन मुझे पता है कि यह सही नहीं है। मैं जानती हूं अधिकतर अच्छे लोग ईमानदारी और सहानभूति के साथ रिऐक्शन देते हैं। सच्चे बनो और अपनी आवाज का इस्तेमाल कर सच बताओ। हमारे देश में जो कुछ भी हो रहा है, वह बहुत अजीब है। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हम यहां कैसे पहुंचे। यह हमेशा एक छिपी सच्चाई रही है कि अगर आपकी राय ठीक नहीं है या तो आपको सजा मिल सकती है। लेकिन अब यह देखना है और यह बात मुझे डराती है। मैं जेएनयू छात्रों के साथ हूं और आप पहले से कहीं अधिक बहादुर हैं।”
गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात लाठियों और लोहे की छड़ों से लैस कुछ नकाबपोश बदमाशों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। JNU में हुई हिंसा में तकरीबन 30 छात्र घायल हुए हैं। इस मारपीट में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को काफी चोटें आई हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है जिसने कुछ अहम सुराग मिलने का दावा किया है। अब तक किसी तरह की गिरफ्तारी न होने पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। विपक्ष और जेएनयू छात्रों ने दिल्ली पुलिस पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया।
बॉलीवुड सिलेब्रिटीज स्वरा भास्कर, शबाना आजमी, तापसी पन्नू, नेहा धूपिया, टविंकल खन्ना, आलिया भट्ट, रितेश देशमुख, कृति सैनन, अनुभव सिन्हा, अनुराग कश्यप, अपर्णा सेन, विशाल ददलानी, अनुपम खेर विशाल भारद्वाज, सुशांत सिंह, अर्पणा सेन जैसे तमाम बॉलिवुड सितारों ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा की निंदा की है।