CAA पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अभिनेता सैफ अली खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘देश के वर्तमान हालात को लेकर चिंतित हूं’

0

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि एक नागरिक होने के नाते वह देश में मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं। 49 वर्षीय अभिनेता बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने नए कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण फैली अशांति पर प्रतिक्रिया दी है।

सैफ अली खान
फाइल फोटो: सैफ अली खान

सैफ अली खान ने देश में राजनीतिक परिदृश्य पर कहा, ‘‘कई चीजें है जिससे हम चिंतित हैं, देखता हूं कि ये सब कहां जाकर खत्म होगा।’’ फरहान अख्तार, परिणति चोपड़ा, ऋचा चड्ढा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, ऋतिक रोशन और स्वरा भास्कर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की है।

फिल्म उद्योग के नामी कलाकारों की चुप्पी को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन ‘‘सेक्रेड गेम्स’’ के स्टार ने कहा कि हर किसी के पास अपने विचार अभिव्यक्त करने या न करने का अधिकार है। उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना हर किसी का अधिकार है और न करना भी हर व्यक्ति का अधिकार है।’’

सैफ अली खान ने कहा कि वह स्थिति को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश कर रहे हैं और अच्छी तरह से समझने के बाद ही अपनी राय बनाएंगे। अभिनेता ने कहा, ‘‘प्रेस में काफी कुछ लिखा गया है, कई चीजें हैं जिसने हमें चिंता करने की वजह दी है।’’ उन्होंने कहा कि कई मायनों में भारत को खुद को परिभाषित करना होगा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ 31 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसके अलावा सैफ अली खान अभिनेता अजय देवगन और काजोल के साथ फिल्म ‘तानाजी: अनसंग वॉरियर’ में नजर आएंगे।

बता दें कि गुरूवार (19 दिसंबर) को हुए साइलेंट विरोध में बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर, हुमा कुरैशी, टीवी एक्टर सुशांत सिंह, सिद्धार्थ और साकिब सलीम शामिल हुए थे। इसके अलावा शबाना आजमी, जावेद अख्तर, परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और आयुष्मान खुराना समेत कई मशहूर हस्तियों ने हिंसा का विरोध किया है।

लेकिन इन सब के बीच, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे मशहूर सितारों ने अभी तक इस मामले पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही हैं।

Previous articleIndian Idol judge Vishal Dadlani shuts up Kangana Ranaut even though Ranbir Kapoor and Alia Bhatt may have remained quiet to her past provocations
Next article‘दिखाओ चप्पल, फेंको पत्थर, ये तो शौक है पुराना आपका’, देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता ने वीडियो शेयर कर शिवसेना पर साधा निशाना