दिल्ली: एक ही जगह पर तीन नाबालिगों की लाशें मिलने से मची सनसनी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

0

देश की राजधानी दिल्ली के नेताजी सुभाष मार्ग के करीब दिल्ली गेट चौराहे पर शनिवार की रात एक ही जगह पर तीन किशोरों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। तीनों किशोर स्कूटी पर सवार थे और तीनों लड़के आपस में रिश्तेदार थे। इलाके के पुलिस का दावा है कि, यह सड़क हादसा है। जबकि पीड़ित परिवारों ने पुलिस को ही संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया है। परिवार वालों का कहना है कि, तीनों की मौत तब हुई जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। उसी वक्त उनकी स्कूटी का पीछा दिल्ली पुलिस के एक गश्ती वाहन ने करना शुरू कर दिया था। मरने वाले तीनों किशोरों की उम्र 16-18 साल के बीच थी।

 

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए साद के पिता ने घटनास्थल पर मौजूद मीडिया को देर रात बताया कि, ‘हादसे में तीन लड़कों की मौत हुई है। मरने वालों में मेरा बेटा साद भी है। मरने वाले बच्चों का नाम साद, हमजा और ओसामा है। तीनों लड़के तुर्कमान गेट इलाके के रहने वाले थे।’ साद के पिता ने साफ-साफ कहा कि यह हादसा नहीं हत्या है और इस हत्या के लिए मध्य दिल्ली जिला की वह पुलिस जिम्मेदार है, जिसका गश्ती दल तीनों लड़कों की स्कूटी का पीछा कर रहा था। अगर पुलिस की जिप्सी लड़कों का पीछा नहीं कर रही होती तो, बच्चों की मौत नहीं होती।

हांलांकि, संदेह के घेरे में फंसी मध्य जिला पुलिस अभी तक मुंह बंद किए है। साद के पिता ने कहा कि जिस स्कूटी पर जाते वक्त यह दिल दहला देने वाला वाकया पेश आया है, वो स्कूटी उनके रिश्तेदार (बहनोई) ओसामा के पिता की थी। तीनों लड़के चंद मिनट पहले तक पास ही आयोजित शादी समारोह में मौजूद थे। तीनों लड़के शादी समारोह से स्कूटी लेकर कहां जा रहे थे? यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

साद के पिता ने साफ साफ कहा है कि, ‘जब उन्हें लड़कों के शव दिखाए गए तो हालात संदिग्ध लगे। मौके पर कहने को रात में ही मध्य दिल्ली जिला डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा भी पहुंच गए थे। मगर मंदीप सिंह रंधावा ने खबर लिखे जाने तक घटना के सही हालात मीडिया को नहीं बताए हैं।’ एक साथ तीन तीन किशोरों की दर्दनाक मौत के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। लोगों में मध्य जिला पुलिस के खिलाफ रोष है। घटना के बाद हड़बड़ाई पुलिस ने तुरंत ही घटनास्थल के आसपास मौजूद मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज – दिल्ली गेट के आसपास का इलाका सील कर दिया गया।

इलाके के लोगों का कहना है कि पुलिस उस गश्ती जिप्सी को नहीं पकड़ रही है, जिससे स्कूटी का पीछा किया जा रहा था। हादसे में मरने वाले लड़के साद के पिता ने मीडिया से कहा, ‘पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं। चूंकि हादसे में पुलिस वाले फंस रहे हैं इसलिए पुलिस वाले सीसीटीवी फुटेज दिखाने से कतरा रहे हैं।’

घटना में मरने वाले साद और मौके पर मौजूद ओसामा के मामा के मुताबिक, ‘तीनों लड़कों को गंभीर हाल में अस्पताल में भी किसी ऑटो वाले ने दाखिल कराया था। पुलिस कहां थी? संदिग्ध हालात में मरने वाले तीनों लड़के 16-18 साल की उम्र के हैं। मरने वाले किशोरों के मौके पर मौजूद रिश्तेदारों का आरोप था कि, अगर गश्ती पुलिस दल के पीछा करने के चलते तीनों लड़कों की मौत नहीं हुई है तो फिर पुलिस सीसीटीवी क्यों नहीं दिखा रही है?’

Previous articleExtraordinary! Did Goa Governor just call Mukesh and Nita Ambani ‘bag of rotten potatoes?’
Next articleRahul Bajaj lashes out at Modi government for instilling climate of fear in Amit Shah’s presence, pokes fun by invoking Jawaharlal Nehru