हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल एक बार फिर से चर्चा में हैं। रंगोली चंदेल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, इस बार जब उन्होंने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की एक तस्वीर पर कमेंट किया तो लोग अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने रंगोली को ‘मानसिक इलाज’ लेने की सलाह दे डाली।
दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें वह वाइट कॉटन नाइट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में उनका बेटा अरहान भी दिखाई दे रहा है। इस प्यारे फोटो को शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने खुशी जाहिर की कैसे उनका लाडला बेटा उनका ख्याल रख रहा है। इस फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब पसंद किया, लेकिन कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने जो कमेंट किया उससे ऐसा लग रहा है कि मलाइका का अपने बेटे के सामने नाइट ड्रेस पहनना और इसी लुक में फोटो ले लेने पर रंगोली को आपत्ति है।
रंगोली ने मलाइका की इंस्टाग्राम स्टोरी से फोटो का स्क्रीनशॉट लिया और फिर उसे अपने ऑफिशल अकाउंट से ट्वीट करते हुए तंज भरते हुए लिखा, ‘यह है मॉर्डन इंडियन मां… बहुत सही जा रही हैं’। रंगोली का यह कमेंट लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया। यूजर्स रंगोली को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
This is modern Indian mother, very good ?????? pic.twitter.com/2sfQl6jFgh
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) November 5, 2019
एक यूजर ने लिखा ‘इस फोटो में आपको क्या गलत दिखाई दे रहा है। आपका कमेंट अनावश्यक है’। एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसमें गलत क्या है? बेटा अपनी माँ के पैर ही तो दबा रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “गंदी सोच वाले लोग भी इंडिया में है चुल्लू भर पानी में डूब कर मर क्यों नहीं जाते।”
वहीं लोगों ने रंगोली को उनकी इस तरह की सोच के लिए ‘मानसिक इलाज’ करवाने तक की सलाह दे डाली। उन्होंने यह भी लिखा कि जो लोग ऐसा सोच पाते हैं उनके दिमाग में गंदगी भरी है।
देखिए कुछ ऐसे ही कमेंट
R u mad ?… whats wrong in this pic…u r sick ?
— SAB KA MALIK kejriwal (@AcharyaBaklol) November 5, 2019
Gandi soch wale log bhi India me h ?? chullu Bhar Pani me dub ke mar qu nahi jate
— ? Mrs Tinni Kartik Aaryan ?? (@drama_tinni) November 6, 2019
Now. U r. Totally mad person! But we love kangana
— Ram Thakur (@RamThak93704246) November 5, 2019
There is something seriously wrong with Rangoli. With all these nonsense she is just degrading Kangana bcz rangoli doesn't have any name or fame.
— Bihari tweets (@Bihari_Tweet) November 5, 2019
nothing is wrong in this picture…. one who finds it wrong is sick and needs medical help asap….
— Aparna Das (@Aparna__Das) November 5, 2019
इसमें गलत क्या है? बेटा अपनी माँ केे पैर ही तो दबा रहा है
— वेणुधर ??भारतीय?? (@the_venudhar) November 5, 2019
Kangana praised Arjun & Malaika's relationship and hailed them for defying societal norms. And shamed a mother and call yourself a feminist. Only gober is in your mind. You are a terrible human being who brings down other woman. People like you should not exist in social media.
— stanCHER (@ExMachina1196) November 5, 2019
U always look others… But ever think when Kagana with pancholi… It's Indian culture
— praveen (@pmishra2188) November 5, 2019
मलाइका के फोटो पर अपने कॉमेंट से मिलने वाली आलोचना का भी रंगोली पर असर नहीं हुआ और उन्होंने एक और तंज कस दिया। उन्होंने यूजर्स की आलोचना पर तंज मारते हुए लिखा ‘कुछ भी गलत नहीं है। यह शानदार है, ऐसे ही होना चाहिए। काश हमारी मां से इतना प्यार मिला होता’।
Nothing at all, its amazing aise he hona chahiye, kash hamari maa se itna pyaar mila hota ?? https://t.co/ypwxSaMSDk
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) November 5, 2019