PMC बैंक घोटाला: संजय गुलाटी के बाद एक और खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत

0

51 वर्षीय संजय गुलाटी के बाद 24 घंटे के भीतर घोटाले में घिरे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव (पीएमसी) बैंक के एक और खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस खाताधारक का नाम फत्तोमल पंजाबी है। खाताधारक पंजाबी के परिवार ने आरोप लगाया कि वह पीएमसी बैंक में गड़बड़ी के खुलासे के बाद से तनाव में थे।

PMC
फोटो: ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुलुंड के रहने वाले 59 वर्षीय फत्तोमल पंजाबी की भी दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई है, फत्तोमल पंजाबी मुलुंड में हार्डवेयर और इलेक्ट्रिकल स्टोर चलाते थे और उन्होंने भी पीएमसी बैंक में पैसे जमा कराए हुए थे। उनकी मौत मंगलवार दोपहर 12.30 बजे के करीब हुई है। इससे पहले सोमवार को संजय गुलाटी नाम के खाता धारक की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी है।

PMC बैंक में अपना खाता रखने वाली 39 वर्षीय महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या

वहीं, मुंबई के वरसोवा इलाके में रहने वाली 39 वर्षीय एक महिला डॉक्टर ने अपने घर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक डॉक्टर की पहचान निवेदिता बिजलानी के रूप में की है। निवेदिता बिजलानी भी PMC बैंक की खाताधारक थी। हालांकि, पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर आत्महत्या की वजह बैंक में हुए घोटाले को नहीं माना है। पुलिस का मानना है कि महिला डॉक्टर ने किसी और वजह से आत्महत्या की है। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

PMC बैंक घोटाले के पीड़ित संजय गुलाटी की हार्ट अटैक से मौत

गौरतलब है कि, पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक घोटाले के पीड़ित खाताधारकों में से एक संजय गुलाटी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। संजय के परिवार के 90 लाख रुपये पीएमसी बैंक में फंसे हैं। बैंक से रुपए निकालने की पाबंदी के चलते वे काफी परेशान थे। संजय की पहले जेट एयरवेज से नौकरी चली गई थी और अब सभी जमा पूंजी फंस गई थी। इसका सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाए।

जानिए क्या है मामला

बता दें कि, बैंक के कुछ अधिकारियों पर फर्जी तरीके से कर्ज बांटने के लिए निजी कंपनी एचडीआईएल के साथ साठगांठ करने का आरोप है। इससे बैंक को 4,355 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अब हजारों खाताधारक अपने पैसे निकाल पाने में असमर्थ हैं। पीएमसी बैंक के डूबने की खबरें फैलते ही लोग पैसे निकालने के लिए बैंक में उमड़ पड़े है। पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक में ग्राहकों का 11500 करोड़ रुपया जमा है।

Previous articleआंध्र प्रदेश में पत्रकार की हत्या, सीएम ने डीजीपी को दिए जल्द कार्रवाई के आदेश
Next articleAmidst high drama Supreme Court concludes hearing in Ayodhya case after CJI Gogoi said ‘enough is enough’