VIDEO: तो इसलिए गौरव वल्लभ ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा से पूछा था 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते है, कांग्रेस नेता ने किया खुलासा

0

पिछले दिनों झारखंड में एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा से 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं पूछकर उन्हें चुप करा दिया था। इस कार्यक्रम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, इस वीडियो को लेकर संबित पात्रा जमकर ट्रोल भी हुए थे। वहीं, अब गौरव वल्लभ ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने संबित पात्रा से 5 ट्रिलियन में कितने जीरो वाला सवाल क्यों पूछा था।

गौरव वल्लभ
फाइल फोटो

गौरव वल्लभ ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो एक टीवी चैनल को दिए उनके इंटरव्यू के एक छोटे से अंश का है। इस वीडियो क्लिप में वह बता रहे हैं कि आखिर किस मकसद से उन्होंने वो सवाल पूछा था। उनका यह वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस वीडियो में कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ बता रहे हैं कि, ‘मैं जब क्लास भी लेता हूं तो बीच-बीच में सवाल पूछता रहता हूं। ये सवाल किसी का आईक्यू चेक करने के लिए नहीं होते हैं। ये सिर्फ ये जानने के लिए होता है कि वो क्लास में कितना गंभीर है। और मैं यह हमेशा करता हूं।’ कांग्रेस नेता आगे कहते हैं कि, ‘मैंने उनसे (संबित पात्रा) इसलिए वो सवाल पूछा था क्योंकि मैं देश की मंदी को लेकर परेशान था। लोगों की जाती नौकरियों को लेकर चिंतित था। इस पर सामने वाला कहने लगा कि आप चिंता ना करें देश तो 5 ट्रिलियन पर पहुंच रहा है। ये बात मुझे बहुत खराब लगी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बस लोगों को दिखाना चाहता था कि जो शख्स 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की बात कर रहा है वो इसको लेकर कितना गंभीर है। इसलिए उनसे पूछा कि पहले ये ही बता दीजिए कि 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं।’ गौरव वल्लभ ने आगे ये भी कहा कि, ‘मुझे मौका नहीं मिला नहीं तो मैं ये भी पूछता कि अभी कितने ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था है और 5 ट्रिलियन तक पहुंचने के लिए कितनी विकास दर चाहिए।’

Previous articleवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति ने आर्थिक मंदी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- ‘राव-मनमोहन की नीतियों को गले लगाए’
Next articleProud moment for India as JNU alumnus Abhijit Banerjee wins Nobel Prize for Economics for 2019 with wife Esther Duflo