उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मण्डल के कुशीनगर जिले में गुरुवार (10 अक्टूबर) को कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक पत्रकार की गला रेतकर कथित तौर पर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरे सहारनपुर में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रतीकात्मक फोटोसमाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुशीनगर जिले के हाटा थाना क्षेत्र स्थित सिकटिया टोला के निवासी पत्रकार राधेश्याम शर्मा (55) की दुबौली गांव के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने गला काटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि एक निजी स्कूल के शिक्षक भी रहे शर्मा अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी उन्हें रास्ते में रोककर इस वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि, इससे पहले अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दिनदहाड़े राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अखबार में काम करने वाले पत्रकार आशीष (23) और उसके भाई आशुतोष (19) की उनके पड़ोसी महिपाल सैनी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। महिपाल और आशीष के बीच गोबर फेंकने को लेकर विवाद था।