बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से 29 लोगों की मौत, घरों और अस्पतालों में भरा पानी, लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

0

बिहार में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य की राजधानी पटना में लगातार हो रही भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है, भारी बारिश और बाढ़ की वजह से शहर के हालात बहुत खराब हो गए हैं। कई जगहों पर रेल और आवागमन की अन्य भी सुविधाएं बाधित हैं। मौसम विभाग ने पटना में भारी बारिश की संभावना के बीच रेड अलर्ट जारी किया है।

बिहार

सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से जाम की स्थिति बन गई है। बिहार में कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पटना में तो बाढ़ का आलम ऐसा है कि पूरा शहर जलमग्न हो गया है और लोग अपनी जान बचाने और खाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।

29 लोगों की मौत

बिहार में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना व्यक्त की और राज्य सरकार ने इसको लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि, “भारी से अत्यधिक भारी बारिश ने पूरे राज्य में अब तक करीब 29 लोगों की जान ले ली है।”

राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी

गंगा, कोसी, गंडक, बागमती, महानंदा जैसी बड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे कई जगहों पर बांध टूटने का खतरा पैदा हो गया है। जल संसाधन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है और जिला अधिकारियों से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। केंद्र ने पहले से ही खतरनाक जगहों पर बचाव व राहत अभियानों के लिए राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल और राज्य आपदा अनुक्रिया बल को तैनात कर दिया है।

दुकान, घरों और अस्पतालों में भरा पानी

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राजधानी पटना में शनिवार से 151 मिलीमीटर की बारिश हुई है, जोकि हाल के वर्षो में एक रिकार्ड है। पटना में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और यहां हर जगह पानी दिखाई दे रहा है। लोगों को अपने घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि अधिकतर संकड़ी गलियां पानी से भरी हुई हैं। राज्य में कई जगह बाढ़ का पानी घरों, दुकानों और अस्पतालों में घुस गया है। लोगों की मदद के लिए कई जगहों पर नौकाओं की तैनाती की गई है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, राजेंद्र नगर कॉलोनी में रहने वाले कॉलेज के छात्र संकेत झा ने कहा, “मैंने पहली बार पानी से भरे पटना में नावों को चलते देखा है।” वहीं, एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक ने कहा, “ड्रेनेज के जाम होने से पूरा पटना जलमग्न हो गया है। इससे यहां के आवासीय स्थानों पर अफरा-तफरी मच गई है और बारिश ने पटना नगर निगम की कलई खोल दी।”

बारिश की वजह से कई ट्रेनें रद्द

बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से ट्रेनों की आवाजाही, सड़क परिवहन और विमान के संचालन पर असर पड़ा है। लंबी दूरी की 12 ट्रेनों और कई यात्री ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है। उत्तर बिहार के कई जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गो के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट है।

उपमुख्यमंत्री सहित 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों के घरों में घुसा पानी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पानी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास में भी घुस गया है। इसके अलावा पानी पटना में बोरिंग रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री सतेंद्र नारायण सिंह, भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास में भी घुस गया है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया

बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से 29 लोगों की मौत की सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान है। लोग सरकार के खिलाफ अपनी नराजगी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि, राज्य में हर साल ऐसा होता है। लेकिन यहां की सरकार इन हालातों का कुछ समाधान नहीं निकाल पाती है, जबकि वो कई सालों से राज्य के सीएम है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleयुवराज सिंह ने शेयर की ‘चिकना चमेला’ लुक की तस्वीर, सानिया मिर्जा ने कर दिया ट्रोल
Next articleबिहार में आई बाढ़ के बीच लड़की ने पटना में कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं वीडियो व तस्वीरें