बिहार में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य की राजधानी पटना में लगातार हो रही भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है, भारी बारिश और बाढ़ की वजह से शहर के हालात बहुत खराब हो गए हैं। कई जगहों पर रेल और आवागमन की अन्य भी सुविधाएं बाधित हैं। मौसम विभाग ने पटना में भारी बारिश की संभावना के बीच रेड अलर्ट जारी किया है।
सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से जाम की स्थिति बन गई है। बिहार में कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पटना में तो बाढ़ का आलम ऐसा है कि पूरा शहर जलमग्न हो गया है और लोग अपनी जान बचाने और खाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
29 लोगों की मौत
बिहार में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना व्यक्त की और राज्य सरकार ने इसको लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि, “भारी से अत्यधिक भारी बारिश ने पूरे राज्य में अब तक करीब 29 लोगों की जान ले ली है।”
Bihar State Disaster Management Authority: Till now, 29 people have died in the state due to rainfall. pic.twitter.com/XTMVVATpvY
— ANI (@ANI) September 30, 2019
राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी
गंगा, कोसी, गंडक, बागमती, महानंदा जैसी बड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे कई जगहों पर बांध टूटने का खतरा पैदा हो गया है। जल संसाधन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है और जिला अधिकारियों से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। केंद्र ने पहले से ही खतरनाक जगहों पर बचाव व राहत अभियानों के लिए राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल और राज्य आपदा अनुक्रिया बल को तैनात कर दिया है।
दुकान, घरों और अस्पतालों में भरा पानी
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राजधानी पटना में शनिवार से 151 मिलीमीटर की बारिश हुई है, जोकि हाल के वर्षो में एक रिकार्ड है। पटना में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और यहां हर जगह पानी दिखाई दे रहा है। लोगों को अपने घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि अधिकतर संकड़ी गलियां पानी से भरी हुई हैं। राज्य में कई जगह बाढ़ का पानी घरों, दुकानों और अस्पतालों में घुस गया है। लोगों की मदद के लिए कई जगहों पर नौकाओं की तैनाती की गई है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, राजेंद्र नगर कॉलोनी में रहने वाले कॉलेज के छात्र संकेत झा ने कहा, “मैंने पहली बार पानी से भरे पटना में नावों को चलते देखा है।” वहीं, एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक ने कहा, “ड्रेनेज के जाम होने से पूरा पटना जलमग्न हो गया है। इससे यहां के आवासीय स्थानों पर अफरा-तफरी मच गई है और बारिश ने पटना नगर निगम की कलई खोल दी।”
Patna Flooding – 4
This is famous NMCH (Nalanda Medical College and Hospital)
Look at the condition of patients@alamgirizvi @DEBKANCHAN @SaurabhShahi6 @ajitanjum @anjanaomkashyap @kingofhell_IN @scaredindia @Aquib__Ameer @isaurabhshukla @Mr_Singh86_ pic.twitter.com/pq6rb4kWDj— Farrookh????️ (@farrookh) September 28, 2019
#WATCH: Flooding in Patna following heavy rainfall in the region. #Bihar pic.twitter.com/Fiq6Hm74xX
— ANI (@ANI) September 29, 2019
बारिश की वजह से कई ट्रेनें रद्द
बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से ट्रेनों की आवाजाही, सड़क परिवहन और विमान के संचालन पर असर पड़ा है। लंबी दूरी की 12 ट्रेनों और कई यात्री ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है। उत्तर बिहार के कई जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गो के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट है।
उपमुख्यमंत्री सहित 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों के घरों में घुसा पानी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पानी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास में भी घुस गया है। इसके अलावा पानी पटना में बोरिंग रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री सतेंद्र नारायण सिंह, भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास में भी घुस गया है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया
बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से 29 लोगों की मौत की सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान है। लोग सरकार के खिलाफ अपनी नराजगी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि, राज्य में हर साल ऐसा होता है। लेकिन यहां की सरकार इन हालातों का कुछ समाधान नहीं निकाल पाती है, जबकि वो कई सालों से राज्य के सीएम है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
पटना का एन एम सी एच… वार्ड में घुटने भर पानी,मरीज़ बेहाल और सुशासन बाबू कहते हैं धैर्य बनाए रखें….. विकास के दावों की पोल खोलती हुई। pic.twitter.com/MmSJCjIWqb
— Dr. Ajay Kumar Singh (@AjayKum03052985) September 28, 2019
सुशासन बाबू का इलाका
पटना बिहार pic.twitter.com/PP9vfzO5SA— Nawil Akhtar Hasan (@Thenawil) September 30, 2019
सुसाशन बाबू @NitishKumar जी इतने वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। फिर भी बिहार के राजधानी पटना में आवश्यक नाली व्यवस्था नहीं बना पाए, जलभराव को प्राकृतिक आपदा कह रहे हैं।
ऐसे में समूचे बिहार की क्या स्थिति होगी, सोचनीय विषय है।
इसलिए बिहारवासियों को वैकल्पिक नेता चुनना चाहिए।— Adarsh Tripathy ? (@AdarshT68703621) September 30, 2019
पूरा पटना बाढ़ में डूबा हुआ है? और मीडिया राजनेता के बहु बेटीयो की खबर दिखाने में बेयस्त है? ऐसी मीडिया से खबर की क्या उम्मीद ?? pic.twitter.com/3S49Nxezh1
— Er. Brijesh Chandravanshi (@BKChandravanshi) September 30, 2019
पटना की इस से भयानक तसवीर क्या होगी
सुशासन बाबू के राज में
परिवार की जिंदगी बचाने के लिए मौत से जूझ रहा है इंसान ।@chitraaum @anjanaomkashyap @DChaurasia2312 @RajatSharmaLive pic.twitter.com/j5mqVeVjdj— PAVAN SHARMA (@PAVANSH37711817) September 30, 2019
पटना का हर मोहल्ला डूबा हुआ है, कहीं कम कहीं ज्यादा. बिजली गुल है और घरों से खाने का सामान खत्म हो रहा है. मुसीबत की इस घड़ी में सबको एक-दूसरे का साथ देना चाहिए!#patnafloods #PatnaRains #rain pic.twitter.com/epHS6ifv1w
— Sanjeet Mishra (@sanjeetnmishra) September 30, 2019